Pandit Pradeep Mishra in Raipur: पहले दिन लाखों भक्तों की भीड़, शिव कथा के महत्व पर बोले – ‘भोले की भक्ति से मिलती है शक्ति

Date:

सेजबहार में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा कि श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण करने के लिए पहले दिन लाखों संख्या में भक्त जन पहुचें। मंगलवार को लगभग 2 लाख से अधिक की संख्या में भक्तों का हूजुम कथा स्थल में पहुचा और शिव महिमा का रस पान किया । वहीं कथा में भक्तों को शिव महिमा का रसपान कराते हुए आचार्य श्री ने बताया कि एक लोटा जल की महिमा बहुत ही अपार है। आचार्य श्री ने कहा कि एक लोटा जल जो हम भगवान शिव पर समर्पित करते हैं तो उससे हमारे जीवन के कर्ज और कष्ट दूर हो जाते है। उन्होनें का कि देवाधिदेव महादेव हमारे ऊपर कृपा करते हैं और हमारे जीवन से कर्ज उतार कर हमारे फर्ज को और प्रबल बनाते हैं एक लोटा जल की महिमा ही है और वही एक लोटा जल की महिमा है कि देवांगन परिवार के द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा कराई जा रही है जिसका रसपान लाखों भक्त कर पा रहे हैं।

शिव कथा सुनने वालों को मिलता है फल

आचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा ने भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए यह भी बताया कि भगवान शिव की कथा जहां भी हो और जैसा भी हो उनको भाव से सुनना चाहिए कहा जाता है की कथा सुनने से कष्ट मिट जाते है । भगवान भोलेनाथ की जहां पर भी कथा हो श्रवण करना चाहिए निश्चित ही इसका फल श्रवण करने वाले भक्तों को मिलता ही है ।

 

भगवान शिव में चढ़ा जल पीने का लाभ

आचार्य श्री ने भक्तों को बताया कि भगवान शिव की महिमा का रसपान करने से और एक लोटा जल भगवान शिव को चढ़ाने मात्र से जल चरनामृत में बदल जाता है। तो वह जल हमारे शरीर के अंदर उर्जा का प्रदान करता है एक बार चरणामृत के रूप में लिया गया जल 41 दिनों तक हमें ऊर्जा प्रदान करता हैं यह शिव महापुराण में वर्णित है। इसलिए भक्तों को भगवान शिव के ऊपर एक लोटा जल अर्पित करना चाहिए चरणामृत लेकर अपने मन की और तन की शुद्धि के साथ जीवन की शुद्धी करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

छत्तीसगढ़ साम्प्रदायिक तो नही हो रहा? विस्तार के मंच पर हुई बड़ी बात…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति...

सोनचिरैया छत्तीसगढ़: सोनाखान में वेदांता कर रहा खनन!

छत्तीसगढ़ अब ‘सोने की धरती’ के रूप में अपनी...

CKS खरोरा ने थाने में सौंपा ज्ञापन, आपत्तिजनक बयान पर कार्रवाई की अपील!

खरोरा: छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति और मातृभावना का अपमान...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नवा विवाद: पद के बदला पैसा दे!

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर बड़ा विवाद...