बहुत शिकायत थी हॉस्पिटल की…सील हो गई! क्या था पूरा मामला यहां पढ़िए!

Date:

आरंग. नियमों को दरकिनार कर आरंग में संचालित साई हॉस्पिटल और राव पॉलीक्लिनिक को आखिरकार प्रशासन ने आज सील कर दिया. सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी के आदेश के बाद आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने तहसीलदार सीता शुक्ला के नेतृत्व में टीम भेजकर कार्रवाई की।

टीम में बीएमओ डॉ विजय लक्ष्मी अनंत, सीएमओ शीतल चंद्रवंशी और थाना प्रभारी राजेश सिंह शामिल थे। साई हॉस्पिटल पर कुछ समय पहले कार्रवाई होने के बाद संचालक राजू साहू द्वारा नाम बदलकर हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा था। इसके अलावा वह नेताजी चौक स्थित राव पॉलीक्लिनिक का भी संचालक था। साई हॉस्पिटल को विधिवत रूप से सील करने के बाद जब टीम राव पॉलीक्लिनिक पहुंची तो वहां का नजारा ही अलग था. बिना अनुमति के संचालित इस पॉलीक्लिनिक में मरीजों का गलत तरीके से इलाज किया था रहा था। इससे ज्यादा हैरानी की बात ये रही कि राव पॉलीक्लिनिक में झोलाछाप डॉक्टर ऐश्वर्य प्रताप सिंह पिछले 04 साल से मरीजों का इलाज कर रहा था।

झोलाछाप डॉक्टर ऐश्वर्य सिंह के पास किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं था। आरंग तहसीलदार ने झोलाछाप डॉक्टर ऐश्वर्य सिंह को जमकर फटकार लगाते हुए उसे क्लिनिक से बाहर निकाल दिया। संचालक राजू साहू और ऐश्वर्य प्रताप सिंह (जिनको लोग एपी सिंह से नाम से जानते है) दोनों मिलकर आरंग की भोली भाली जनता को बेवकूफ बना रहे थे। इन दोनों के कारण कुछ मरीजों की जान भी जा चुकी है, जिनके परिजन आज कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।

आपको बता दें कि आरंग के कालेज चौक स्थित साई हॉस्पिटल और नेताजी चौक स्थित राव पॉलीक्लिनिक में गड़बड़ी की शिकायत पर पिछले महीने तहसीलदार सीता शुक्ला और बीएमओ डॉ. विजय लक्ष्मी अनंत ने निरीक्षण किया था। जांच के दौरान साईं हॉस्पिटल में गंभीर लापरवाही और गड़बड़ी सामने आई थी। इसके बाद हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया था लेकिन हॉस्पिटल के अवैध कार्यों में माहिर संचालक राजू साहू ने साई हॉस्पिटल का नाम ही बदल दिया और राव मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम से हॉस्पिटल को शुरू कर दिया।

राजू साहू को स्वास्थ विभाग से अघोषित संरक्षण प्राप्त था, जिसके कारण उसके हॉस्पिटल पर कार्रवाई नहीं होती थी। लेकिन मामले को तूल पकड़ता देख स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने हॉस्पिटल का संचालन बंद करने का आदेश दिया। आदेश देने के बाद भी हॉस्पिटल को सील करना किसी चुनौती से कम नहीं थी क्योंकि 20 अगस्त 2024 को ही सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने हॉस्पिटल का संचालन बंद करने का आदेश दिया था लेकिन संचालक राजू साहू नियमों को ठेंगा दिखाते हुए हॉस्पिटल का संचालन जारी रखा था। अंत में स्थानीय लोगों और पत्रकारों द्वारा लगातार मामले को उठाने के बाद स्वास्थ्य विभाग नींद से जागा और स्थानीय प्रशासन की मदद से साई हॉस्पिटल और राव पॉलीक्लिनिक को सील किया।

प्रदेश में न जाने कितने ऐसे हॉस्पिटल संचालित हैं जहां फर्जी डाॅक्टर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग राजनीतिक रसूख के चलते भी नौकरशाहों के संरक्षण में बेखौफ इस तरह का खेल जारी रख पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

छत्तीसगढ़ साम्प्रदायिक तो नही हो रहा? विस्तार के मंच पर हुई बड़ी बात…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति...

सोनचिरैया छत्तीसगढ़: सोनाखान में वेदांता कर रहा खनन!

छत्तीसगढ़ अब ‘सोने की धरती’ के रूप में अपनी...

CKS खरोरा ने थाने में सौंपा ज्ञापन, आपत्तिजनक बयान पर कार्रवाई की अपील!

खरोरा: छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति और मातृभावना का अपमान...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नवा विवाद: पद के बदला पैसा दे!

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर बड़ा विवाद...