Railway Update: बिलासपुर- पुणे व दुर्ग- अमृतसर के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Date:

त्योहारी सीजन में ट्रेनों की अतिरिक्त भीड़ कम करने और यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने बिलासपुर से हडपसर (पुणे) और दुर्ग से अमृतसर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे नियमित ट्रेनों में भीड़ का दबाव भी कम होगा।

त्योहारी सीजन में ट्रेनों की अतिरिक्त भीड़ कम करने और यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने बिलासपुर से हडपसर (पुणे) और दुर्ग से अमृतसर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे नियमित ट्रेनों में भीड़ का दबाव भी कम होगा। बिलासपुर से हडपसर के लिए 08295 नंबर के साथ ट्रेन आठ नवंबर को रवाना होगी। बिलासपुर से 14:00 बजे छूटकर रायपुर 15:30 बजे ,दुर्ग 16:25 बजे, गोंदिया 18:21 बजे, नागपुर 20:40 बजे, बडनेरा 23:35 बजे, अकोला रात 12:45 बजे, भुसावल 3:00 बजे, मनमाड़ 5:35 बजे, कोपरगांव 6:35 बजे, अहमदनगर 8:30 बजे, दौंड कार्ड केबिन 10:20 बजे पहुंचकर नौ नवंबर को 13:00 बजे हड़पसर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी में हड़पसर से बिलासपुर के लिए 08296 नंबर के साथ नौ नवंबर को 15:00 बजे रवाना होगी और दौंड कार्ड केबिन 15:50 बजे, अहमदनगर 17:30 बजे, कोपरगांव 19:12 बजे, मनमाड़ 20:30 बजे, भुसावल रात 12:05 बजे, अकोला 2:25 बजे, बडनेरा 4:55 बजे, नागपुर 8:20 बजे, गोंदिया 9:53 बजे, दुर्ग 12:30 बजे, रायपुर 13:45 बजे पहुंचकर रवाना होगी और 10 नवंबर को 15:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो एसएलआरडी, चार सामान्य, 10 शयनयान, दो एसी-थ्री एवं दो एसी-2 कोच की सुविधा रहेगी। इसी तरह दो फेरे के लिए दुर्ग-अमृतसर के बीच चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दुर्ग से सात एवं 10 नवंबर और अमृतसर से 9 एवं 12 नवंबर को छूटेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का परिचालन समय भी घोषित कर दिया है।

इसके तहत 08795 दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 11:10 बजे रवाना होकर रायपुर 11:45 बजे, उसलापुर 14:05 बजे, पेंड्रारोड 15:42 बजे, अनूपपुर 16:25 बजे, शहडोल 17:12 बजे, कटनी मुड़वारा 21:05 बजे, दमोह 22:45 बजे, सागर 23:45 बजे और दूसरे दिन 1:08 बजे बीना मालखेड़ी स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद वीरांगना लक्ष्मीबाई 5:05 बजे, ग्वालियर 7:28 बजे, आगरा केंट 9:38 बजे, दिल्ली सफदरगंज 14:25 बजे, अंबाला केंट 18:05 बजे, ढंडारी कला 19:42 बजे, जालंधर 22:00 बजे और रात 12:05 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी में अमृतसर से 1:50 बजे छूटकर 10:35 बजे उसलापुर, रायपुर 12:55 बजे और 14:05 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।बाक्स- इस बार 7296 विशेष ट्रेनों का परिचालन दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल द्वारा इस साल 7,296 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पिछले साल 4500 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं। यह स्पेशल ट्रेनें अक्टूबर से 30 नवंबर तक दो महीनों के लिए चलाई जा रही है।

31 अक्टूबर को रेलवे ने 150 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई थी। इसके साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं, जिसमें कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था के साथ भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए।

बिलासपुर से हडपसर के लिए 08295 नंबर के साथ ट्रेन आठ नवंबर को रवाना होगी। बिलासपुर से 14:00 बजे छूटकर रायपुर 15:30 बजे ,दुर्ग 16:25 बजे, गोंदिया 18:21 बजे, नागपुर 20:40 बजे, बडनेरा 23:35 बजे, अकोला रात 12:45 बजे, भुसावल 3:00 बजे, मनमाड़ 5:35 बजे, कोपरगांव 6:35 बजे, अहमदनगर 8:30 बजे, दौंड कार्ड केबिन 10:20 बजे पहुंचकर नौ नवंबर को 13:00 बजे हड़पसर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी में हड़पसर से बिलासपुर के लिए 08296 नंबर के साथ नौ नवंबर को 15:00 बजे रवाना होगी और दौंड कार्ड केबिन 15:50 बजे, अहमदनगर 17:30 बजे, कोपरगांव 19:12 बजे, मनमाड़ 20:30 बजे, भुसावल रात 12:05 बजे, अकोला 2:25 बजे, बडनेरा 4:55 बजे, नागपुर 8:20 बजे, गोंदिया 9:53 बजे, दुर्ग 12:30 बजे, रायपुर 13:45 बजे पहुंचकर रवाना होगी और 10 नवंबर को 15:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

इस ट्रेन में दो एसएलआरडी, चार सामान्य, 10 शयनयान, दो एसी-थ्री एवं दो एसी-2 कोच की सुविधा रहेगी। इसी तरह दो फेरे के लिए दुर्ग-अमृतसर के बीच चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दुर्ग से सात एवं 10 नवंबर और अमृतसर से 9 एवं 12 नवंबर को छूटेगी।

रेलवे ने इस ट्रेन का परिचालन समय भी घोषित कर दिया है। इसके तहत 08795 दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 11:10 बजे रवाना होकर रायपुर 11:45 बजे, उसलापुर 14:05 बजे, पेंड्रारोड 15:42 बजे, अनूपपुर 16:25 बजे, शहडोल 17:12 बजे, कटनी मुड़वारा 21:05 बजे, दमोह 22:45 बजे, सागर 23:45 बजे और दूसरे दिन 1:08 बजे बीना मालखेड़ी स्टेशन पहुंचेगी।

इसके बाद वीरांगना लक्ष्मीबाई 5:05 बजे, ग्वालियर 7:28 बजे, आगरा केंट 9:38 बजे, दिल्ली सफदरगंज 14:25 बजे, अंबाला केंट 18:05 बजे, ढंडारी कला 19:42 बजे, जालंधर 22:00 बजे और रात 12:05 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में अमृतसर से 1:50 बजे छूटकर 10:35 बजे उसलापुर, रायपुर 12:55 बजे और 14:05 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।

इस बार 7296 विशेष ट्रेनों का परिचालन दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल द्वारा इस साल 7,296 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पिछले साल 4500 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं। यह स्पेशल ट्रेनें अक्टूबर से 30 नवंबर तक दो महीनों के लिए चलाई जा रही है।

31 अक्टूबर को रेलवे ने 150 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई थी। इसके साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं, जिसमें कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था के साथ भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

छत्तीसगढ़ साम्प्रदायिक तो नही हो रहा? विस्तार के मंच पर हुई बड़ी बात…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति...

सोनचिरैया छत्तीसगढ़: सोनाखान में वेदांता कर रहा खनन!

छत्तीसगढ़ अब ‘सोने की धरती’ के रूप में अपनी...

CKS खरोरा ने थाने में सौंपा ज्ञापन, आपत्तिजनक बयान पर कार्रवाई की अपील!

खरोरा: छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति और मातृभावना का अपमान...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नवा विवाद: पद के बदला पैसा दे!

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर बड़ा विवाद...