CG CRIME: सनकी आशिक ने पति-पत्नी की हत्या कर फैलाई सनसनी, जानें क्या थी वारदात की वजह

Date:

छत्तीसगढ़ में एक सनकी आशिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति-पत्नी को मार डाला. दरअसल आरोपी का महिला से अफेयर था. महिला के पति ने संबंध बनाते दोनों को देख लिया था. इसके बाद आरोपी ने पति-पत्नी दोनों की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. पूरा मामला सर्वमंगला चौकी क्षेत्र के भिखारी डेरा का है.

66 वर्षीय वासुदेव यादव और उसकी पत्नी 64 वर्षीय शांता बाई भिखारी डेरा में रहते थे. 3 दिसंबर की सुबह दोनों की लाश उसके ही घर के कमरे में संदिग्ध हालत में मिली थी. इसकी सूचना मिलने पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभु तिवारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे तो घर पर दोनों की लाश पड़ी थी. पंचनामा कारवाही कर आसपास लोगों का बयान दर्ज किया.

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में वासुदेव के सीने की हड्डी टूटने और हाथ में चोट के निशान पाए गए. वहीं शांता की दम घुटने से मौत होना पाया गया. इस मामले में जब पुलिस ने कमल सतनामी के दोस्त शेख रमजान अली से पूछताछ की तो मामला सामने आया कि उसकी हत्या शेख रहमान और कमल सतनामी ने की है.

पत्नी के साथ संबंध बनाते देखने पर वारदात को दिया अंजाम

घटना दिनाक को मृतक वासुदेव कमल सतनामी और शेख रमजान एक साथ शराब पी रहे थे. इस दौरान कमल काम से आने की बात कहते हुए मृतक वासुदेव के घर पहुंच गया. इस दौरान मृतक वासुदेव जब घर पहुंचा तो कमल सतनामी और मृतिका शांता बाई संदिग्ध हालत में मिले. इसका वासुदेव ने विरोध किया तो उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं शांता ने जब चीख-पुकार मचाई तो उसे भी कमल ने शेख के साथ मिलकर गला घोंटकर मार डाला और दोनों फरार हो गए.

आरोपी ने ही थाने में दी घटना की सूचना

वारदात को अंजाम देने के बाद कमल खुद थाने जाकर घटना की सूचना दी. इस मामले में सर्वमंगला चौकी विभव तिवारी ने बताया कि शेख रमजान को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कमल सतनामी की तलाश की जा रही है. बहुत जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

जयदास की कलम: क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी?

क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी? छत्तीसगढ़...

आंगनबाड़ी परिसर में DJ का सामान, दुर्घटना में मासूम की मौत, HC ने लिया संज्ञान…पढ़िए पूरी खबर!

बिलासपुर के तालापारा स्थित स्कूल परिसर में हुए आंगनबाड़ी...

पत्रकार को जान से मारने की धमकी, CPM सक्रिय, करेगी बड़ा आंदोलन!

सड़क निर्माण की सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार को मिली...

मानवता अभी मरी नहीं है…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में IAS डॉ. संजय आलंग केंद्रीय...