बिलासपुर में ट्रेन हादसा, 10 मौतें, कई घायल…पढ़ें पूरी खबर!

Date:

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। लालखदान स्टेशन के पास कोरबा-पैसेंजर ट्रेन की टक्कर मालगाड़ी से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कई यात्री डिब्बों में फंस गए।

सूत्रों के मुताबिक हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो चुकी है, हालांकि प्रशासन ने अब तक 5 मौतों की आधिकारिक पुष्टि की है। लोको पायलट की भी मौत की सूचना है, जबकि करीब एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं।

जैसे ही हादसे की सूचना मिली, रेलवे, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। फंसे यात्रियों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। घायलों को बिलासपुर और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और बिलासपुर कलेक्टर से फोन पर विस्तृत जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा –

“रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए है। मैं दिवंगत यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

हेल्पलाइन नंबर जारी

रेलवे ने यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं –

कोरबा: 7869953330
बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
चांपा: 8085956528
रायगढ़: 9752485600
पेंड्रा रोड: 8294730162

जांच के आदेश और रेल परिचालन प्रभावित

रेलवे मंत्रालय ने घटना की जांच के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) स्तर की कमेटी गठित की है। हादसे के बाद हावड़ा रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों को डायवर्ट और कुछ को रद्द करना पड़ा है। मौके पर कलेक्टर संजय अग्रवाल, आईजी और एसपी मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

यह हादसा बिलासपुर-कटनी सेक्शन में उस वक्त हुआ जब कोरबा से आ रही पैसेंजर ट्रेन उसी पटरी पर चल रही मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार सुनाई देने लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

छत्तीसगढ़ साम्प्रदायिक तो नही हो रहा? विस्तार के मंच पर हुई बड़ी बात…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति...

सोनचिरैया छत्तीसगढ़: सोनाखान में वेदांता कर रहा खनन!

छत्तीसगढ़ अब ‘सोने की धरती’ के रूप में अपनी...

CKS खरोरा ने थाने में सौंपा ज्ञापन, आपत्तिजनक बयान पर कार्रवाई की अपील!

खरोरा: छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति और मातृभावना का अपमान...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नवा विवाद: पद के बदला पैसा दे!

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर बड़ा विवाद...