Raipur: सी सी रोड निर्माण में खुलकर हो रहा भ्रष्टाचार गांव वाले कर रहे विरोध

Date:

धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र अनर्गत ग्राम पंचायत पेल मा के सराईपारा में सी सी रोड मार्ग निर्माण का काम चल रहा है जिस काम को मधुसूदन राठिया जी द्वारा पंचायत से में लेकर मार्ग निर्माण का काम कराया जा रहा जिसका विरोध पेल मा गांव के लोगों खुलकर कर रहे हैं!

ठेकेदार मधुसूदन द्वारा तो मार्ग निर्माण कराया जा रहा है परन्तु मार्ग निर्माण में उपयोग हो रहे बालू जिसमें मिट्टी मिले हुए हैं जिससे क्रांकृत के बाद मार्ग में दरार आ गई है वही सीसी रोड निर्माण में वाइब्रेटर मशीन का उपयोग नहीं किया जा रहा है और ना ही मार्ग निर्माण से पहले मार्ग को समतल किया जा रहा और ना ही पालीथीन बिछाया जा रहा है जिससे मोहल्ले वासियों में गुणवत्ता विहीन काम को लेकर काफी गुस्सा है! जब हमारे संवाददाता द्वारा इस संबंध में मौका पर उपस्थिति काम कर रहे लोगों से बात किए तो मजदूरों का कहना की हमे सिर्फ कंक्रीट करने को बोला गया है वाइब्रेटर मशीन समतलीकरण और पालीथीन लगाने ना ही बोला गया ओर ना ही इसके लिए समान दिए आप ठेकेदार और सरपंच सचिव से बात करिए! वही इंजीनियर जयपाल बाखला जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मुझे काम की कोई जानकारी नहीं है एक बार भी मुझे सरपंच और सचिव द्वारा गुपचुप तरीके से काम कराया जा रहा है जिससे मुझे भी शंका जाहिर हो रहा! जब इस संबंध में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अधिकारी विजय देवांगन से बात करने पर उनके द्वारा तत्काल इंजीनियर जयपाल बाखला जी को जांच रिपोर्ट बनाकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है वही निर्माण काम में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने की बात कही!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

शराब घोटाला: व्हाट्स ऐप चैट ने किया बड़ा खुलासा…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले...

रायपुर जिला के 27 थाना प्रभारियों के तबादले…खरोरा, तिल्दा में अब कौन नया TI देखिए…

राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और...

रोहित तोमर के खिलाफ एक और FIR…जानिए मामला!

रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर रोहित...