छत्तीसगढ़ की सबसे चर्चित सीट रहने वाली रायपुर दक्षिण विधानसभा पर चुनाव का शोर थम गया है। अब यहां प्रत्याशी डोर-टू-डोर संपर्क कर प्रचार कर रहे हैं। इस विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा ओबीसी वोटर हैं। यही मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। इन मतदाताओं का मत किसे जाएगा इसका खुलासा तो 23 नवंबर को होगा। इससे पहले कल यानी 13 नवंबर को इन वोटरों का मत ईवीएम में कैद हो जाएगा।
कल यानी 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए विधानसभा में 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 13 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। बता दें कि रायपुर के दक्षिण उपचुनाव में जहां बीजेपी की साख दांव पर लगी है तो वहीं कांग्रेस भी इस सीट को जीतकर आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में जान फूंकना चाहती है। इसके लिए जहां बीजेपी के दिग्गजों ने आखिरी दिन यानी 11 नवंबर को चुनाव प्रचार थमने से पहले पूरी ताकत दिखाई तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज भी पीछे नहीं रहे।