पद्मविभूषण तीजन बाई: 9 महीने से पेंशन न मिलने पर इलाज के लिए हुईं मोहताज, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए 5 लाख

Date:

‘मैं पंडवानी लोकगायिका पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण श्रीमती तीजन बाई, उम्र 78 वर्ष, ग्राम गनियारी, जिला दुर्ग की हूं. विगत 2 वर्षों से गंभीर रूप से बीमार और लकवाग्रस्त हूं. मधुमेह व अन्य बीमारी से भी चलने में असमर्थ हूं. नित्य क्रिया बिस्तर पर ही करने को मजबूर हूं. उम्र की अधिकता और अस्वस्थ होने से मंचीय प्रस्तुति देने में असमर्थ हूं. इस वजह से घोर आर्थिक संकट से जूझ रही हूं.’

यह पीड़ा छत्तीसगढ़ की लोकगायिका तीजन बाई ने कलेक्टर को दिए अपने आवेदन में बताई थी। तीजनबाई ने देश दुनिया में अपनी पंडवानी गायन से छत्तीसगढ़ और भारत का मान बढ़ाया है. लेकिन तीजन बाई इस समय पिछले दो साल से लकवाग्रस्त होने के चलते बिस्तर से उठ पाने और बोलने में भी असमर्थ हैं.

जब प्रशासन को इस बात की जानकारी लगी कि तीजन बाई की हालत ऐसी हो गई है कि वे इलाज तक के लिए मोहताज हो गई हैं, तो संस्कृति विभाग की ओर से गए प्रतिनिधियों ने तीजन के इलाज में हुए खर्च की जानकारी बहू वेणु से ली थी.

अब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल दुर्ग जिले के गनियारी गांव में पहुंचकर पद्मश्री तीजन बाई के स्वास्थ्य का हाल जाना। इस दौरान, मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्होंने तीजन बाई को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उनके बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।

तीजन बाई, जो छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और पद्मश्री तथा पद्मविभूषण से सम्मानित हैं, के बकाया पेंशन और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर उनके परिवार ने चार दिन पहले दुर्ग कलेक्टर से मिलकर स्थिति का विवरण दिया था। इस मुद्दे को मीडिया में भी प्रमुखता से उठाया गया।

इसके बाद, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीजन बाई के स्वास्थ्य और उपचार को लेकर अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए। उनके निर्देश के बाद, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज गनियारी स्थित तीजन बाई के घर पहुंचे। उन्होंने दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

मंत्री ने इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए 5 लाख रुपये का चेक तीजन बाई और उनके परिवार को सौंपा। श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तीजन बाई के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी और आर्थिक सहायता के लिए जो चेक मुख्यमंत्री ने भेजा है, वह परिवार को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि तीजन बाई का बकाया पेंशन जल्द ही जारी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...