National Mathematics Day 2024: सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने बच्चों के लिए गणित को बनाया मजेदार खेल

Date:

शासकीय प्राथमिक शाला सोरिदभाट में पदस्थ शिक्षिका शारदा साहू गणित विषय में नवाचारी प्रयोग से स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने प्राथमिक स्कूल के बच्चों को अंक और संख्या का ज्ञान कराने खेलो चलो नंबरों का खेल का मॉडल, ज्यामितीय आकृतियां, गुणा-भाग मशीन सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गणित सीखा रही हैं।

हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। इसे मानने का मुख्य उद्देश्य मानवता के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

इस साल 2024 में गणित : नवाचार और प्रगति का पुल के थीम पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जा रहा है। गतिविधि आधारित शिक्षा से बच्चे उत्साहित होकर पढ़ाई करते हैं। इसमें टीएलएम निर्माण, विषय वस्तु को लिखवाना और अभ्यास कार्य, रचनात्मक लेखन के कार्य आदि गतिविधियां करवाती हैं।

कबाड़ से जुगाड़

कबाड़ से जुगाड़ के तहत बच्चों को सिखाने के लिए शिक्षिका शारदा साहू विभिन्न कबाड़ के सामनों से खिलौने का निर्माण करा रही हैं। साथ ही टीएलएम के माध्यम से विभिन्न गणितीय माडल बनाकर स्कूली बच्चों को अंक ज्ञान, संख्या ज्ञान, जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग, ज्यामितीय आकृतियों आदि के द्वारा गणित सीखा रही हैं।

समूह निर्माण करके दे रही शिक्षा

जो बच्चे नहीं सीख पाते हैं उनको उन बच्चों के साथ समूह बनाकर कर सिखाते हैं जो बच्चे जल्दी सीख जाते हैं। इससे बच्चों को सिखाने में मदद मिल रही है।

खेल-खेल में गणित

स्कूल के खेल मैदान में बच्चों को ले जाकर गणित सिखाने का प्रयास कर रही हैं। खेल के मैदान में वृत्त, त्रिभुज, चतुर्भुज आदि ज्यामितीय आकृतियों के आकार में बच्चों को खड़े कर गणित सीखा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

छत्तीसगढ़ साम्प्रदायिक तो नही हो रहा? विस्तार के मंच पर हुई बड़ी बात…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति...

सोनचिरैया छत्तीसगढ़: सोनाखान में वेदांता कर रहा खनन!

छत्तीसगढ़ अब ‘सोने की धरती’ के रूप में अपनी...

CKS खरोरा ने थाने में सौंपा ज्ञापन, आपत्तिजनक बयान पर कार्रवाई की अपील!

खरोरा: छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति और मातृभावना का अपमान...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नवा विवाद: पद के बदला पैसा दे!

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर बड़ा विवाद...