मोबाइल की लत ने ली युवक की जान, 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या

Date:

बालोद से बड़ी खबर, 16 साल के छात्र ने महज इसलिए जहर सेवन कर अपनी जान दे दी क्योंकि, उनके घर वाले ने उन्हें मोबाइल फोन नहीं दिलाए…जी हाँ यह पूरा मामला बालोद जिला के तरौद गांव का जहां भुवनेश्वर कोसरे नामक छात्र जो कक्षा 12 वी में पढ़ाई करता था, गरीब परिवार से ताल्लुक था. इस बीच छात्र ने तत्काल मोबाइल फोन दिलवाने का जिद्द पकड़े हुए थे. इसके साथ मृतक ने अपने घर वाले को भाग जाने मर जाने डबल खर्च में डालने की धमकियां दिया था.

घर वाले ने दो तीन दिन में मोबाइल दिलवाने की बात कही लेकिन छात्र ने तत्काल दिलाने की जिद्द में अड़ गया था. वही मोबाइल नहीं मिला तो छात्र ने स्कूल ड्रेस पहनकर गांव के नहर पुलिया के पास चला गया थोड़ा देर बाद अपने दोस्त को कहा कि फोन लगाकर बता दो जहर सेवन कर लिया हूँ, सूचना मिलते ही परिजन तत्काल इलाज के लिए धमतरी बठेना हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई. युवक की मौत से परिजन सदमें में है.

बता दें लगातार मोबाइल फोन गेम पर छात्र छात्रा अपनी जान गंवा रहा है. हाल ही में जिले से एक बालक भी पबजी गेम खेलने को लेकर अपनी जान दे दी थी, इधर एक्सपर्ट ने इसके पीछे का कारण एक दूसरे से कंपेयर व परिजन मिल जुलकर खुले तौर से अपनी समस्या को नहीं रखते कही न कही ये सब कारण ही आज आत्महत्या करने का कारण बनी हुई है. बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

जयदास की कलम: क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी?

क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी? छत्तीसगढ़...

आंगनबाड़ी परिसर में DJ का सामान, दुर्घटना में मासूम की मौत, HC ने लिया संज्ञान…पढ़िए पूरी खबर!

बिलासपुर के तालापारा स्थित स्कूल परिसर में हुए आंगनबाड़ी...

पत्रकार को जान से मारने की धमकी, CPM सक्रिय, करेगी बड़ा आंदोलन!

सड़क निर्माण की सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार को मिली...

मानवता अभी मरी नहीं है…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में IAS डॉ. संजय आलंग केंद्रीय...