कोण्डागांव की जीत: बस्तर ओलंपिक में कोण्डागांव ने झटके 37 पदक, जिले में जश्न का माहौल

Date:

खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक का समापन 15 दिसंबर 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति में भव्यता के साथ हुआ।

यह आयोजन न केवल खेल के क्षेत्र में बस्तर के प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का महत्वपूर्ण प्रयास रहा।

इस आयोजन में कोण्डागांव जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 37 जीते जिसमें पदक 09 स्वर्ण, 17 रजत और 11 कांस्य शामिल है । इस प्रतियोगिता में कोण्डागांव से कुल 320 खिलाड़ी और 57 अधिकारी शामिल हुए थे।

विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा राशि

ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। व्यक्तिगत खेलों के प्रथम स्थान हासिल करने वाले विजेता खिलाड़ियों को 5,000, 3,000 और 2,000 तथा टीम खेलों के लिए 10,000, 6,000 और 4,000 की राशि प्रदान की जाएगी।

कोण्डागांव के तीरंदाज श्री रंजू सोरी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बस्तर युथ आइकॉन घोषित किया गया। उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने विशेष रूप से सम्मानित किया। श्री शाह ने कहा, “रंजू जैसे खिलाड़ी क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनका योगदान छत्तीसगढ़ के खेल जगत को मजबूत करेगा।” मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आयोजित इस ओलंपिक का उद्देश्य युवाओं को खेल और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना था। श्री साय ने कहा बस्तर ओलंपिक ने यह साबित कर दिया है कि क्षेत्र के युवाओं में न केवल खेल प्रतिभा की प्रचुरता है, बल्कि उनकी सांस्कृतिक पहचान को भी विश्व स्तर पर ले जाने का सामर्थ्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...