खरोरा पीएम श्री में शाला प्रवेश उत्सव विधायक अनुज शर्मा ने तिलक लगाकर किया बच्चों का स्वागत और क्या हुआ पढ़िए…

Date:

खरोरा में पीएम श्री भरत देवांगन स्कूल में उत्साहपूर्ण शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन

नवप्रवेशी बच्चों का तिलक-मिठाई के साथ भव्य स्वागत, मेधावियों का सम्मान

विधायक अनुज शर्मा ने किया प्रार्थना शेड निर्माण की घोषणा

खरोरा, 25 जून 2025 पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, खरोरा में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि धरसीवा विधायक व् पद्म श्री अनुज शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत खरोरा अध्यक्ष सुनीता सोनी और शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने शिरकत की।

नवप्रवेशी बच्चों का हार्दिक स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत नवप्रवेशी बच्चों के स्वागत से हुई। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और पुस्तकें भेंट कर विद्यालय में विधिवत प्रवेश कराया। अंग्रेजी माध्यम के छात्रों ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत कर समारोह में उत्सव का माहौल बनाया। बच्चों के उत्साह और गीत की मधुरता ने सभी का मन मोह लिया।

मेधावी छात्रों का सम्मान
सत्र 2024-25 के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कक्षा 10वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों और कक्षा 12वीं में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वालों को मुख्य अतिथि ने मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली डागेश्वरी साहू और प्रदीप कुमार महार (दोनों 90.40%) को 5,000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त कल्याणी (88.60%) को 3,000 रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त प्रदीप कुमार बांधे को 2,000 रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की गई।

प्रेरणादायी उद्बोधन और घोषणाएं
मुख्य अतिथि पद्म श्री अनुज शर्मा ने नवप्रवेशी बच्चों को बधाई देते हुए प्रेरणादायी संदेश दिया। उन्होंने कहा, “यह दिन आपके जीवन का नया अध्याय है। मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ अपने सपनों को उड़ान दें।” उन्होंने विद्यालय में नए प्रार्थना शेड निर्माण की घोषणा की, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा।

जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने बच्चों को कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ जीवन में ऊंचाइयां हासिल करने का आह्वान किया।

शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने नवप्रवेशी बच्चों को नियमित अध्ययन और विद्यालय में उपस्थिति के लिए प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

आभार प्रदर्शन और समापन
कार्यक्रम का समापन खरोरा नगर पंचायत उपाध्यक्ष व विधायक कार्यालय प्रभारी सुमित सेन के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

उपस्थित गणमान्य
समारोह में जनपद पंचायत तिल्दा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा,पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी,पार्षद जयप्रकाश वर्मा, पार्षद तामेश्वर मरकाम, पार्षद राकेश देवांगन, पार्षद लीला देवांगन, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य यज्ञदत्त शर्मा, सचिन अग्रवाल, दुलेश साहू, रश्मि वर्मा, गुरजीत कौर भाटिया, सुनील नायक,प्राचार्य रजनी मिंज, शिक्षक पुरुषोत्तम देवांगन, शाहिना परवीन, श्रवण भोई एवम हिंदी/अंग्रेजी माध्यम के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

छत्तीसगढ़ साम्प्रदायिक तो नही हो रहा? विस्तार के मंच पर हुई बड़ी बात…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति...

सोनचिरैया छत्तीसगढ़: सोनाखान में वेदांता कर रहा खनन!

छत्तीसगढ़ अब ‘सोने की धरती’ के रूप में अपनी...

CKS खरोरा ने थाने में सौंपा ज्ञापन, आपत्तिजनक बयान पर कार्रवाई की अपील!

खरोरा: छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति और मातृभावना का अपमान...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नवा विवाद: पद के बदला पैसा दे!

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर बड़ा विवाद...