खरोरा कॉलेज में पुरस्कार वितरण समारोह विधायक अनुज शर्मा हुए शामिल…क्या कहा पढ़िए!

Date:

रायपुर जिला के नगर पंचायत खरोरा स्थित स्वर्गीय राम प्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2025 का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उपस्थित विद्यार्थी समूह को संबोधित किया, उन्होंने छात्र जीवन को भविष्य निर्माण की की कड़ी बताते हुए अपने छात्र जीवन पर भी प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से यह अपील भी की और कहा, कैरियर निर्माण के लिए विभिन्न विषयों के साथ तकनीकी और सोशल मीडिया की शक्ति को भी समझ कर आगे बढ़े।
अनुज शर्मा ने माइक हाथ में लेते ही छत्तीसगढ़ की मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में अपना संबोधन शुरू किया और विद्यार्थियों से संवाद किया इस मौके पर नगर पंचायत खरोरा के पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी सहित नवनिर्वाचित पार्षद गण उपस्थित रहे, पार्षद सुमित सेन, जयप्रकाश वर्मा, पंचराम यादव शामिल रहें।

महाविद्यालय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की अगवानी करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या शंपा चौबे सहित स्टाफ ने मुख्य अतिथि विधायक अनुज शर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया और अपने कॉलेज में उनके शुभ आगमन के लिए धन्यवाद देते हुए कॉलेज परिसर में कई तरह की समस्याओं को भी विधायक के सामने रखा और सुविधाओं की मांग की।
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे विद्यालय मैं विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है सुविधाओं को भी बढ़ाने की जरूरत महसूस हो रही है, प्राचार्य ने 8 पंक्तियों में मांग पत्र भी विधायक को सौंपा जिसे विधायक अनुज शर्मा ने जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत वर्ष भर हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल आए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, मेडल प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र बांटे गए।
मुख्य अतिथि विधायक अनुज शर्मा ने अपने हाथों से विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटे और उनका उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने बताया कि वे विधानसभा सत्र के मध्यांतर में भोजन अवकाश के बीच इस विशिष्ट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं और अब उन्हें फिर से लौटकर विधानसभा सत्र की कार्यवाही में शामिल होनी है।

इस बीच नगर पंचायत खरोरा के पूर्व अध्यक्ष अपने नवनिर्वाचित पार्षदों सहित कार्यक्रम में उपस्थित हो चुके थे उनके स्वागत वंदन के पश्चात विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया।
बतादें की खरोरा के इस सरकारी महाविद्यालय में लगभग 400 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, जिनमें ज्यादातर आसपास के गांव से पढ़ाई करने आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...