छत्तीसगढ़ के भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसा इतना दर्दनाक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. जानकारी के मुताबिक उनका परिवार महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक ये घटना मुर्धवा-बीजापुर मार्ग स्थित नधिरा मोड़ के पास हुई. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उनके परिवार के सदस्य भी घायल हुए हैं. कार में कुल 7 लोग सवार थे.