CG एक्सीडेंट न्यूज़: अनियंत्रित पिकअप पलटने से 25 घायल, एक बच्ची की मौत; दूसरी घटना में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत

Date:

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दो भीषण हादसे हुए है। पहला मामला कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा चौकी के ग्राम घुमानीडांड़ के हरमोड का है। जहां तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक साल साल की मासूम की बच्ची मौत हो गई है। तो वहीं 25 लोग घायल हो गए। साथ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि बनखेता ग्राम पंचायत के कांसामार के लोग पिकअप में सवार होकर बुका पिकनिक मनाने गए हुए थे। रविवार की रात पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान बजटगा चौकी के ग्राम घुमानीडांड़ के हरमोड मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जहां इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। राहगीरों की भीड़ वाहन में फंसे लोगों को बाहर से निकालने में जुट गई।

वहीं सूचना पर पहुंची 112 की टीम 108 ने माध्यम से सभी घायलों को कटघोरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इस हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं। जिसमें एक की मौत हो गई और साथ की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया।

दूसरी घटना

एनएच 130 कटघोरा से अम्बिकापुर में मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घटना देर रात की है। जहां ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला। मौके पर एक की मौत हो गई। दो की हालत बेहद गभीर बनी हुई है। जिन्हें 112 माध्यम से कटघोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें डॉक्टर ने रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद नेशनल हाइवे में वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं इसकी सूचना कटघोरा थाना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आवागमन को बाहर कराया।

पुलिस ने कार्यवाही शुरू करते हुए बाइक सावर मृतक की पहचान तानाखार के रहने वाले लक्ष्मी दास पिता हरमन दास के रूप में की गई। वहीं घायल भुवनेश्वर और सुरेश अगरिया पिता शिव अगरिया की की हालत गंभीर बनी हुई है। सिर और हाथ पर चोट आई है।

बताया जा रहा है कि बाइक मृतक लक्ष्मी चला रहा था। वहीं पीछे बैठे दोनों घायल हो गए। इस हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक और उसके मित्र किसी पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे। जहां से अपने घर वापस लौट रहे थे और यह हादसा हो गया।

कटघोरा पुलिस की मानें तो इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की जांच करवाई की जारी है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से वाहन का पताशाजी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

जयदास की कलम: क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी?

क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी? छत्तीसगढ़...

आंगनबाड़ी परिसर में DJ का सामान, दुर्घटना में मासूम की मौत, HC ने लिया संज्ञान…पढ़िए पूरी खबर!

बिलासपुर के तालापारा स्थित स्कूल परिसर में हुए आंगनबाड़ी...

पत्रकार को जान से मारने की धमकी, CPM सक्रिय, करेगी बड़ा आंदोलन!

सड़क निर्माण की सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार को मिली...

मानवता अभी मरी नहीं है…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में IAS डॉ. संजय आलंग केंद्रीय...