प्रेमिका के साथ ब्रेकअप के बाद प्रेमी ने दोस्तों को भेजा आत्महत्या का वाइस मैसेज, कहा- “ठुकराने पर मरने जा रहा हूं

Date:

आम्रपाली वनांचल सिटी के ईडब्ल्यूएस आवास में रहने वाले जगबंधु उर्फ जग्गू ने दुर्ग-पुरी इंटरसिटी के बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली। गोंदिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने उसकी लाश को बाथरूम से निकाला और पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिवार को सौंप दिया।

इधर, जग्गू के परिवार वाले उस युवती को जग्गू की मौत का जिम्मेदार ठहराने लगे, जिससे जग्गू प्यार करता था। परिवार वालों ने अपने घर के सामने ही शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। इस पर जामुल टीआई कपिलदेव पांडेय मौके पर पहुंचे और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार हुआ।

जानकारी के अनुसार जगबंधु उर्फ जग्गू (25) बीते 22 नवंबर को अपने भाई के साथ एक बारात में सेक्टर-6 गया था। वहां उसने अपने मोबाइल से अपने कुछ दोस्तों को एक वाइस मैसेज भेजा। जिसमें उसने बोला था कि वो खुर्सीपार की एक लड़की से प्यार करता है और वो लड़की भी उसे चाहती थी, लेकिन उस लड़की ने अपनी सहेली के बहकावे में आकर उससे अपना रिश्ता खत्म कर दिया था। इसलिए वो आत्महत्या कर रहा है।

ये मैसेज भेजने के बाद उसने अपने भाई को अपना मोबाइल दिया और बाथरूम से आने की बात कहकर वहां से निकल गया। इसके कुछ समय बाद जब दोस्तों ने जग्गू के मैसेज को सुना तो उसके परिवार वालों को बताया। परिवार वालों ने उसे फोन किया तो उसके भाई ने फोन उठाया और बताया कि वो फोन देकर कहीं चला गया है। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य सेक्टर-6 पहुंचे और देर रात को भिलाई नगर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई।

भिलाई नगर पुलिस उसकी तलाश शुरू कर पाती, इसके पहले ही सुबह गोंदिया जीआरपी ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी लाश को दुर्ग पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस के बाथरूम से बरामद किया गया है। जग्गू ने बाथरूम में फांसी लगा ली थी। इसके बाद गोंदिया जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शनिवार को ही उसके परिवार वालों को सौंप दिया था। जिसे परिवार वालों ने सुपेला अस्पताल के चीरघर में रखवाया था।

इस वजह से तोड़ा था रिश्ता

भिलाई नगर पुलिस उसकी तलाश शुरू कर पाती, इसके पहले ही सुबह गोंदिया जीआरपी ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी लाश को दुर्ग पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस के बाथरूम से बरामद किया गया है। जग्गू ने बाथरूम में फांसी लगा ली थी। इसके बाद गोंदिया जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शनिवार को ही उसके परिवार वालों को सौंप दिया था। जिसे परिवार वालों ने सुपेला अस्पताल के चीरघर में रखवाया था।

इस वजह से तोड़ा था रिश्ता

जगबंधु उर्फ जग्गू ने अंतिम वाइस मैसेज में बोला है कि उसका अपनी प्रेमिका से सालों से प्रेम संबंध रहा। ये बात प्रेमिका की सहेली को भी पता था, बावजूद सहेली ने भी उसके (जगबंधु) के सामने प्यार का प्रस्ताव रखा। यही बात प्रेमिका को पता चला तो उसने उससे अपना रिश्ता खत्म कर लिया। लाख समझाने पर भी उसने उसका विश्वास नहीं किया।

जगबंधु उर्फ जग्गू ने अंतिम वाइस मैसेज में बोला है कि उसका अपनी प्रेमिका से सालों से प्रेम संबंध रहा। ये बात प्रेमिका की सहेली को भी पता था, बावजूद सहेली ने भी उसके (जगबंधु) के सामने प्यार का प्रस्ताव रखा। यही बात प्रेमिका को पता चला तो उसने उससे अपना रिश्ता खत्म कर लिया। लाख समझाने पर भी उसने उसका विश्वास नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

CPM मीटिंग: प्रादेशिक पत्रकारों से बड़ी अपील…

छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार...

शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को ‘लोकजतन सम्मान 2025’

बीजापुर के युवा शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को 'लोकजतन...

सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र, हाईकोर्ट की चेतावनी…पढ़िए !

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र...

क्या अब समय आ चुका है JCP को CKS से अलग काम करने का?

"जबर हरेली रैली भेलई" आठ सालों से छत्तीसगढ़िया क्रांति...