सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी में हुए शामिल।
आज दुरुग ग्रामीण विधानसभा ग्राम कोड़िया में छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का संयुक्त बैठक हुआ। जिसमें कांग्रेस सचिव खुमान निषाद अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ क्रान्ति सेना का दामन थामा।
छाया विधायक कामेश्वर साहु, विधानसभा अध्यक्ष हरीश कुर्रे के संपर्क में रह कर सेना के कार्यशैली से प्रभावित थे, और अपनी पार्टी के कार्यशैली से रुष्ठ होकर छत्तीसगढ़ के हित मे कार्य करने के लिए प्रण लिए।सभी जोश और साहस का परिचय दिये, छत्तीसगढ़ीयावाद को आगे बढ़ाने और राजनीतिक क्षेत्र में भी भागीदारी करने की बात कही। खुमान निषाद को खंड प्रभारी ,पिंटू यादव गांव प्रभारी ,विभीषण निषाद को उपप्रभारी ग्राम कोडिया का दायित्व दिया गया ।
सभी युवा साथी सेना के विचारों से काफी प्रभावित हुए। बैठका में राजेश जांगडे, नरेंद साहू, पंकज चतुर्वेदी, हरीश कुर्रे, शैलेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र साहू, कामेश साहू, पदाधिकारी के संग सैकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित रहे।