भाजपा-कांग्रेस में तकरार: चिटफंड मुद्दे पर पोस्टर वार, सोशल मीडिया बना सियासी हथियार

Date:

प्रदेश में महिलाओं से ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी से कनेक्शन को लेकर भाजपा और कांग्रेस में पोस्टर वार छिड़ गया है। इंटरनेट मीडिया एक्स पर दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं। कांग्रेस ने एक्स पर एक कार्टून जारी कर मंत्री को जनप्रतिनिधि की जगह चिटफंड प्रतिनिधि बताया है। साथ ही लिखा है कि मंत्री ने जिस चिटफंड कंपनी का उद्घाटन किया, वह खा गई महिलाओं के करोड़ों रुपये। न्याय मांगने पर महिलाओं के खिलाफ ही एफआईआर।

वहीं, भाजपा ने एक्स पर पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल की महिलाओं के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 500 करोड़ की ठगी करने वाली फ्लोरा मैक्स का कांग्रेसी कनेक्शन। पूर्व कांग्रेसी मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी रेणु अग्रवाल ने किया था शुभारंभ।

बैज ने कहा- क्रोनोलॉजी समझिए

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने एक्स पर की पोस्ट में लिखा है कि कंपनी झांसा देकर हजारों महिलाओं के करोड़ों रुपये डकार गई। पीड़ित महिलाओं ने मंत्री को घेरकर न्याय की मांग की, तो उल्टा उन पर ही कार्रवाई की जा रही है।

मंत्री ने कार्रवाई के बजाय महिलाओं को हेकड़ी निकाल देने और पुलिस बुलवाकर फेंकवा देने की धमकी दी। मन नहीं भरा तो फर्जी धाराओं में महिलाओं पर एफआइआर दर्ज करवा दी। उन्होंने यह आक्रोश महिलाओं के खिलाफ दिखाया या चिटफंड कंपनी के समर्थन में?

 

नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा है कि राज्य में चिटफंड पार्ट-2 चल रहा है। हजारों करोड़ रुपये की लूट हो रही है। इस पर सरकार मौन है। सरकार को चाहिए कि पीड़ितों का पैसा वापस दिलाया जाए और ऋण भी माफ हो। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल रमेन डेका को पत्र लिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...