छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार (14 जनवरी, 2025) को पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, जिनकी इस महीने की शुरुआत में बीजापुर जिले में हत्या कर दी गई थी।
पुलिस लाइन के हेलीपैड पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पत्रकारों के लिए एक भवन का निर्माण किया जाएगा और उसका नाम दिवंगत पत्रकार के नाम पर रखा जाएगा।
फ्रीलांस पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) 1 जनवरी को लापता हो गए थे। 3 जनवरी को उनका शव बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में रोड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति पर स्थित सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया।
मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को 5 जनवरी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके भाइयों रितेश और दिनेश तथा पर्यवेक्षक महेंद्र रामटेके को इससे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “दिवंगत पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। पत्रकारों के लिए एक भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसे उनके नाम पर रखा जाएगा।”
इस मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने बताया कि आरोपी सुरेश चंद्राकर, जो मृतक पत्रकार का रिश्तेदार है, पत्रकार द्वारा बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली खबर प्रकाशित करने से नाराज था।
मुकेश चंद्राकर एनडीटीवी न्यूज़ चैनल के लिए फ्रीलांस पत्रकार के रूप में काम करते थे और ‘बस्तर जंक्शन’ नामक एक यूट्यूब चैनल चलाते थे, जिसके करीब 1.59 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।