रायगढ़ न्यूज: 12वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हॉस्टल वॉशरूम से मिली लाश

Date:

छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के वैदिक इंटर नेशनल स्‍कूल के हॉस्‍टल में 12वीं की छात्रा की संदिग्‍ध मौत हो गई है। छात्रा की वॉशरुम में लाश मिलने के बाद हॉस्‍टल और स्‍कूल में हड़कंप मच गया है। इस मामले में एनएसयूआई ने स्‍कूल प्रबंधन पर इस मामले को छिपाने का आरोप लगाया है। इसी के साथ ही इस मामले की निष्‍पक्ष जांच कराने की मांग की है। यह पूरा मामला जूट मिल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के सारंगढ़ रोड पटेलपाली के वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार की सुबह हड़कंप मच गया। जहां के गर्ल्स हॉस्टल में 12वीं की एक छात्रा की संदिग्ध हालत में वॉशरुम में लाश मिली। इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रा की मौत नहाते वक्‍त हार्ट अटैक से होने की संभावना है। हालांकि इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी मिली है कि छात्रा पिछले दो दिनों से सर्दी और बुखार का शिकार थी। सोमवार की सुबह वह नहाने के लिए वॉशरूम गई थी, लेकिन वह बाहर नहीं निकलीं। इस पर दूसरी छात्राओं ने नहाने के लिए दरवाजा खटखाटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आई और गेट बंद था।

छात्राओं ने इसकी सूचना प्रबंधन को दी। गेट खोला तो छात्रा वॉशरूम में बेहोश पड़ी हुई मिली। जिसे स्कूल प्रबंधन ने अपेक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रबंधन का कहना है कि छात्रा को सोमवार की सुबह कार में अस्पताल लाया था, छात्रा ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

छात्रा की मौत के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इधर स्‍कूल प्रबंधन के द्वारा बिना कोई ठोस कारण के ही स्कूल में अचानक से छुट्टी घोषित कर दी है। सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस अगला स्‍टेप लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...