छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए

Date:

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 5,967 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिन अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया था, उनका इंतजार खत्‍म हुआ। भर्ती का प्रथम चरण 16 नवंबर 2024 से शुरू होगा, जिसमें दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक माप-जोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल होगी।

परीक्षा के लिए बनाए गए हैं नौ केंद्र

इस परीक्षा के लिए राज्यभर में नौ प्रमुख परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोण्डागांव शामिल हैं। अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र में निर्दिष्ट परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

चयन प्रक्रिया:

पुलिस मुख्यालय ने भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में शारीरिक दक्षता के बाद चयनित अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक माप-जोख और दक्षता परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही आगे की प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज़ और पहचान पत्र अपने साथ लेकर आएं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता के पीछे CKS के दस सालों की कड़ी मेहनत!

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता और CKS  छत्तीसगढ़ शांत और...

तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, हमारी एकता, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है: अनुज

राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारत...

रायपुर ननि: MIC की बैठक, करोड़ों के विकास काम तय…पढ़िए!

रायपुर: नगर निगम की महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक...

छत्तीसगढ़ में पांच हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान…जानिए !

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली...