डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में सर्व सुविधा युक्त “अटल उद्यान” का हुआ लोकार्पण

Date:

Jagdalpur: डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के मोहन नगर में नव निर्मित सर्व सुविधा युक्त अटल उद्यान का उद्घाटन विगत रविवार को महापौर सफीरा साहू और वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्धि ने किया। इस अवसर पर,बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विद्याशरण तिवारी, श्रीनौवास मिश्रा,रजनीश पाणिग्रही,बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ,बीजेपी पार्षद दल व MIC सदस्य और निगम आयुक्त हरेश मंडावी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी सम्मिलित हुए ।

इस दौरान आयोजित सभा में महापौर सहित अन्य अतिथियों का मोहन नगर विकास समिति के पदाधिकारी, मैत्री संघ के अध्यक्ष दीपक घोष सहित पदाधिकारियों,बंगीय समाज के अध्यक्ष मनोरंजन राय सहित अन्य पदाधिकारियों ने ग़जमाला और पुष्पहार से स्वागत किया। सर्व प्रथम पार्षद संजय पांडे ने सभी अतिथियों का सफ़ा पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इससे पहले बंगाली साड़ी ड्रेस कोड में पहुंची वार्ड की महिलाओं ने अतिथियों पर प्रवेश द्वार से अटल उद्यान तक पुष्य वर्षा ,दीपक और शंखनाद कर स्वागत किया।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड पार्षद और प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे ने कहा कि बीजेपी सरकार विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण देव और महापौर सफीरा साहू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक और महापौर की सहायता से ही अटल उद्यान का निर्माण पूरा हो सका ।संजय पांडे ने कहा कि अटल उद्यान में उच्च गुणवत्ता का ओपन जिम स्थापित किया है ,जिससे वार्ड वासियों निःशुल्क इस्तेमाल कर सकते हैं ।उन्होंने कहा कि वार्डवासियों प्रेरणा और परिश्रम से तथा विधायक और महापौर के सहयोग से इस उद्यान का निर्माण पूरा हो पाया है। संजय पांडे ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और विधायक किरण देव जी के मार्गदर्शन में विकास कार्यों के लिए किसी तरह की कमी नहीं की जायेगी,जगदलपुर में विकास कार्यों को गति प्रदान करने उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी ने हाल ही में 6 करोड़ से ज्यादा राशि प्रदान करने की अनुशंसा कर दी है ।जगदलपुर के पूरे 48 वार्डों में अब तेज गति से विकास कार्य किए जायेंगे ।संजय पांडे ने आयुक्त हरेश मंडावी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आयुक्त हरेश मंडावी ने हर समय और आवश्यक दिशानिर्देश और अपेक्षित सहयोग प्रदान किया ,जिससे अटल उद्यान का निर्माण पूरा हो पाया।

अटल उद्यान की विशेषता अटल उद्यान के निर्माण के लिए लगभग 56 लाख रूपए लागत राशि खर्च की गई है। इस उद्यान में योगा शेड ,वॉकिंग ट्रैक ,बच्चों के लिए झूले फिसल पट्टी इत्यादि के साथ ही एक उच्च गुणवत्ता का ओपन जिम भी स्थापित किया गया है ।इसके अतिरिक्त उद्यान की सुरक्षा के लिए उद्यान के चारों ओर फेंसिंग भी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

तहसीलदार, नायब तहसीलदारों का राज्यव्यापी आंदोलन…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने 17 सूत्रीय...

स्पा की आड़ में क्या चला रहा था ये शख्स?

राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पुलिस...

CPM मीटिंग: प्रादेशिक पत्रकारों से बड़ी अपील…

छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार...

शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को ‘लोकजतन सम्मान 2025’

बीजापुर के युवा शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को 'लोकजतन...