बालोद के युवक ने पुरानी बाइक को बदला इलेक्ट्रिक बाइक में, कम लागत में बड़ी सफलता

Date:

पेट्रोल के ऊंची कीमतों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के एक युवक ने पुरानी बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल लिया। उसे इसमें केवल 37 हजार रुपये का खर्च आया। आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है, और इसी सिद्धांत को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के धनेली गांव के कपिल साहू ने बढ़ते पेट्रोल के दाम और महंगी इलेक्ट्रिक बाइक्स का समाधान ढूंढ निकाला।

पेट्रोल की ऊंची कीमतों और मोटरसाइकिल के बढ़ते खर्चों से परेशान कपिल ने अपनी पुरानी मोटर साइकिल को इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील कर दिया। अब वह रोजाना के पेट्रोल खर्च से छुटकारा पा चुके हैं और इस बाइक को बड़ी आसानी से चला रहे हैं। यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 45 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक कपिल साहू को घर से दुकान तक आने-जाने में काफी पेट्रोल खर्च करना पड़ता था। उनके पास इतनी रकम नहीं थी कि वह मार्केट से एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सकें।

ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और वहां से इलेक्ट्रिक बाइक बनाने की प्रक्रिया को समझा। इसके बाद उन्होंने 2 हजार रुपए में एक पुरानी मोटर साइकिल खरीदी और 35 हजार रुपए का सामान मंगाकर सिर्फ 37 हजार रुपए में एक इलेक्ट्रिक बाइक बना डाली।

जहां बाजार में महंगी इलेक्ट्रिक बाइक्स हजारों से लेकर लाखों तक की कीमत में मिल रही हैं, वहीं कपिल ने अपने सीमित साधनों का उपयोग कर किफायती और कारगर समाधान खोजा। उनकी बनाई इलेक्ट्रिक बाइक न केवल चलाने में आसान है, बल्कि परिवार के लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कपिल ने इस बाइक का इस्तेमाल न केवल व्यक्तिगत आवागमन के लिए किया, बल्कि अब वह अपने परिवार को भी इसी बाइक पर लेकर घूमते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...