आज दूसरी बार हरियाणा सीएम पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी।
पंचकुला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत पार्टी कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में एनडीए नेताओं को बुलाकर ‘फोटो ऑप’ से इतर आज बीजेपी कुछ बड़ा करने जा रही है।
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद दो राज्यों “हरियाणा और जम्मू-कश्मीर” में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। दो राज्यों “महाराष्ट्र और झारखंड” में होने जा रहे हैं। लोकसभा चुनावों में बीजेपी की कुछ सीटें कम पड़ीं तो नीतीश कुमार और नायडू ने केंद्र में मोदी सरकार बनवाकर बीजेपी की हैट्रिक लगवा दी। आम चुनाव में पूर्ण बहुमत ना मिलना बीजेपी (BJP) के लिए ऐक ऐसा सेटबैक था, जो किसी राष्ट्रीय समस्या और 11000 वोल्ट के झटके से कम नहीं था। हरियाणा में बीजेपी की तीसरी जीत, कांग्रेस द्वारा सेट किए जा रहे नैरेटिव को ध्वस्त करने के लिए ‘S-400’ और ‘आयरन डोम’ बन गई। इन नतीजों ने बीजेपी के लिए ‘संजीवनी’ का काम किया। बीते कुछ महीनों में ‘इंडिया’ गठबंधन भले ही सिकुड़ गया हो लेकिन बुधवार को जम्मू-कश्मीर में उमर अबदुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में जिस तरह एकजुटता दिखाने की कोशिश की गई, उसके अगले दिन बीजेपी (BJP) ने बेहद विशाल और विराट आयोजन करके विपक्ष के गुब्बारे की हवा निकालने का इंतजाम कर दिया।