छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार सुबह भूकंप के हल्के झटकों से दहशत फैल गई। सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर धरती हिलने का एहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। करीब 4 से 5 सेकंड तक झटके महसूस किए गए, इस दौरान घरों में रखे बर्तन खनकने लगे और दरवाजे-खिड़कियां हिलने लगीं।
अंबिकापुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की भनक लगते ही लोग घरों से बाहर निकल गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 .1 मांपी गई है. भूकंप का सेंटर जशपुर जिले के बगीचा इलाके बताया जा रहा है. पिछले 3 सालों में कई बार सरगुजा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
अलर्ट मोड पर आए स्थानीय लोग, किसी तरह की जनहानि नहीं
हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान की सूचना अब तक नहीं आई है। फिर भी भूकंप के झटकों से लोग घबरा गए और कई देर तक एहतियात के तौर पर घरों से बाहर ही खड़े रहे। बुजुर्गों और बच्चों को लेकर लोग विशेष रूप से सतर्क नजर आए।
प्रशासन ने नहीं दी आधिकारिक पुष्टि, लेकिन गांवों में अलर्ट
नेपाल में 6.1 तीव्रता का आया भूकंप, भारत के सिलीगुड़ी, बिहार में भी महसूस किए गए झटके
अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। लेकिन स्थानीय लोगों ने भूकंप की पुष्टि की है। जिले के कई गांवों में लोग आपसी बातचीत के ज़रिए एक-दूसरे को सचेत करते दिखे।
विशेषज्ञों की राय- सतर्क रहें लेकिन घबराएं नहीं
भूकंप वैज्ञानिकों के मुताबिक, ऐसे झटके सामान्य होते हैं और जब तक इनकी तीव्रता अधिक ना हो, नुकसान की संभावना बेहद कम रहती है। फिर भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसे झटकों के बाद बिजली कनेक्शन और गैस सिलेंडर की स्थिति जांचना जरूरी होता है।
कामचटका में दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप आया
बता दें कि बुधवार को सुबह रूस के पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता 8.8 थी। यह भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 4:54 बजे आया। वहीं कामचटका में 5 मीटर तक ऊंची सुनामी आई है। इसकी वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। USGS ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 19.3 किलोमीटर की गहराई में था।
प्रशांत महासागर के तटीय क्षेत्रों में सुनामी का खतरा गहराता जा रहा है। जापान के टोक्यो में 20 लाख लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया गया है। अमेरिका (USA), चीन, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड और पेरू सहित कई देशों ने अलर्ट जारी किया है। सुनामी की लहरें कई दिनों तक जारी रह सकती हैं।