छत्तीसगढ़ के जांजगीर में राजस्व विभाग की छवि फिर दागदार हुई है। पुटपुरा में पदस्थ पटवारी बालमुकुंद राठौर को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) बिलासपुर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुआ खुलासा?
पुटपुरा निवासी सत्येंद्र कुमार राठौर अपनी जमीन से बहन का नाम हटवाने के लिए चक्कर काट रहा था, लेकिन पटवारी ने फाइल बढ़ाने के एवज में 20 हजार की मांग की। शिकायत पर ACB ने ट्रैप ऑपरेशन चलाया। शिकायतकर्ता को कैमिकल लगे नोट दिए गए। जैसे ही पटवारी ने नोट लिए, ACB ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
पानी में हाथ डुबाने पर कैमिकल की प्रतिक्रिया से रिश्वत लेने की पुष्टि हुई। नोट जब्त कर लिए गए और पटवारी गिरफ्तार हुआ।
