पीएम श्री भरत देवांगन स्कूल खरोरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन
खरोरा, 21 जून 2025: पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, खरोरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह के शांत और सकारात्मक माहौल में विद्यालय परिसर योगमय हो उठा, जहां छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ योग शिक्षक योगेंद्र त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ। इसके बाद उन्होंने ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि चालन, घुटना संचालन और शिथलीकरण अभ्यास जैसे वार्म-अप व्यायाम कराए। योग सत्र में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, शशकासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, पवनमुक्तासन और शवासन जैसे आसनों का अभ्यास कराया गया। इसके अतिरिक्त, कपालभाति और भ्रामरी प्राणायाम के माध्यम से प्रतिभागियों को श्वसन तकनीकों का प्रशिक्षण दिया और शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए सभी को इसे दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के समापन पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने उपस्थित सभी लोगों को योग को नियमित रूप से अपनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने योग को तन-मन की शांति और स्वस्थ जीवन का आधार बताते हुए इसे हर आयु वर्ग के लिए आवश्यक बताया साथ ही करो योग रही निरोग के मंत्र वाक्य को दोहराया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य रजनी मिंज ने योग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि विद्यार्थियों में एकाग्रता और अनुशासन भी विकसित करता है। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य, विधायक कार्यालय प्रभारी सुमित सेन, यज्ञदत्त शर्मा, सुनील नायक, रश्मि वर्मा, पंचराम यादव, योगेश द्विवेदी, बी.के. सावित्री दीदी (प्रजापति ब्रह्मकुमारी), भरत पंसारी, नगर के गणमान्य नागरिक, शिक्षक पुरुषोत्तम देवांगन, शाहिना परवीन, समस्त हिंदी/अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।