अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अपने ऐलान को एक हफ्ते के लिए टाल दिया है…क्यों!

Date:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अपने ऐलान को एक हफ्ते के लिए टाल दिया है। यह फैसला पहले 1 अगस्त से लागू होना था, लेकिन अब इसे 7 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। ट्रंप के इस अचानक फैसले के बाद भारत में राहत की सांस ली गई है, वहीं सरकार ने अमेरिका को स्पष्ट संदेश भी दे दिया है कि देशहित में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।

ट्रंप के टैरिफ ऐलान से भारत में चिंता
जब से ट्रंप ने टैरिफ का ऐलान किया था, भारत में इसके असर को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी। वहीं, गुरुवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में जवाब देते हुए कहा कि भारत सरकार राष्ट्रहित में हर जरूरी कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों और एमएसएमई (MSME) क्षेत्र के हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है।

अंतिम सहमति अब तक नहीं बनी
ट्रंप ने इस टैरिफ को लेकर कहा है कि बातचीत अब भी जारी है और भारत से समाधान की उम्मीद है। भारत और अमेरिका के बीच पिछले एक महीने से ज्यादा समय से व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है। अब तक कोई अंतिम सहमति नहीं बन सकी है। ट्रंप इससे पहले भी अप्रैल और जुलाई में टैरिफ के फैसले को टाल चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक साथ 92 देशों पर टैरिफ लगाने का फैसला किया है।

टैरिफ के प्रभावों का हो रहा आकलन: पीयूष गोयल
लोकसभा में बोलते हुए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका के टैरिफ के प्रभावों का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत सरकार किसानों, श्रमिकों, निर्यातकों और उद्योगों की सुरक्षा और हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। उन्होंने यह भी बताया कि भारत और अमेरिका के बीच दिल्ली और वॉशिंगटन में चार आमने-सामने की बैठकें हो चुकी हैं, साथ ही कई डिजिटल माध्यम से बातचीत भी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

आदिवासी समुदाय की नाबालिग छात्राओं से बेड टच और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप…

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मरवाही विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक...

चैतन्य की जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका…

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने...

साय कैबिनेट का सपना और कितनी आंखों में…पढ़िए नया शिगूफा!

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में साय कैबिनेट और बीजेपी...

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में कीमती खनिज का भंडार…सशक्त भारत का सपना छत्तीसगढ़ से होगा सच?

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित भालुकोना क्षेत्र में...