तिल्दा तुलसी के रहने वाले एक युवक को प्रेम विवाह करना बड़ा महंगा पड़ा, युवती के बड़े पिताजी के बेटे ने अपनी बहन से प्रेम विवाह करने वाले युवक की हत्या कर दी।
मामला तिल्दा नेवरा थाना अंतर्गत तुलसी का है जहां पर एक नवंबर की दरमियानी रात ओमप्रकाश रात्रे नामक युवक की लाश मिली थी पुलिस द्वारा जांच में पता चला युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है।
शंका के चलते आरोपी युवक को पुलिस ने पूछताछ करने बुलाया था इस दौरान युवक ने अपराध कबूल कर लिया।
आरोपी हेम कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि वह अपने बड़े पिताजी की लड़की का मृतक से प्रेम विवाह करने को लेकर गुस्से में था इसलिए उसकी हत्या कर दी, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू भी आरोपी के पास से बरामद कर लिया है।
तिल्दा पुलिस ने मामले का पटाक्षेप 24 घण्टे में कर आरोपी को पकड़ लिए यह एक बड़ी सफलता है।
बहन के लव मैरिज से दुखी भाई ने कर दी प्रेमी युवक की हत्या: तिल्दा मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
Date: