सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस हत्याकांड पर अब सियासी जुबानी जंग छिड़ चुकी है। बीजेपी ने इस घटना को लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है और अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें सूरजपुर हत्याकांड के आरोपियों के साथ कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव नजर आ रहे हैं।
बीजेपी ने इस तस्वीर के साथ तंज कसते हुए लिखा है, “खूब जमेगा रंग जब जेल में बैठेंगे तीन यार।” उन्होंने इस पोस्ट में यह दावा किया कि राज्य सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है। बीजेपी द्वारा किए गए इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिससे राजनीतिक माहौल गर्मा गया है।
बीजेपी का यह पोस्ट कांग्रेस पर सीधा निशाना साधता है, जिसमें भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और सरगुजा कांड के दो मुख्य आरोपियों के बीच कथित रूप से नजदीकी दर्शाई गई है। बीजेपी के इस कदम से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एनएसयूआई नेता सीके चौधरी भी शामिल हैं।
बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस मामले को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। जहां बीजेपी इसे कांग्रेस की अपराधियों से नजदीकी का उदाहरण बता रही है, वहीं कांग्रेस इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए जवाबी हमले कर सकती है।