सूरजपुर हत्याकांड में बीजेपी ने कांग्रेस पर सदा निशाना, आरोपी और विधायक की तस्वीर हुई वायरल

Date:

सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस हत्याकांड पर अब सियासी जुबानी जंग छिड़ चुकी है। बीजेपी ने इस घटना को लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है और अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें सूरजपुर हत्याकांड के आरोपियों के साथ कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव नजर आ रहे हैं।

बीजेपी ने इस तस्वीर के साथ तंज कसते हुए लिखा है, “खूब जमेगा रंग जब जेल में बैठेंगे तीन यार।” उन्होंने इस पोस्ट में यह दावा किया कि राज्य सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है। बीजेपी द्वारा किए गए इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिससे राजनीतिक माहौल गर्मा गया है।

बीजेपी का यह पोस्ट कांग्रेस पर सीधा निशाना साधता है, जिसमें भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और सरगुजा कांड के दो मुख्य आरोपियों के बीच कथित रूप से नजदीकी दर्शाई गई है। बीजेपी के इस कदम से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एनएसयूआई नेता सीके चौधरी भी शामिल हैं।

बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस मामले को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। जहां बीजेपी इसे कांग्रेस की अपराधियों से नजदीकी का उदाहरण बता रही है, वहीं कांग्रेस इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए जवाबी हमले कर सकती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

CPM मीटिंग: प्रादेशिक पत्रकारों से बड़ी अपील…

छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार...

शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को ‘लोकजतन सम्मान 2025’

बीजापुर के युवा शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को 'लोकजतन...

सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र, हाईकोर्ट की चेतावनी…पढ़िए !

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र...

क्या अब समय आ चुका है JCP को CKS से अलग काम करने का?

"जबर हरेली रैली भेलई" आठ सालों से छत्तीसगढ़िया क्रांति...