जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और 11 साल की बेटी के सभी पांच हत्यारों को आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पुलिस को तीन और दिनों की रिमांड सौंप दी है। इससे पहले आज ही उनके दो दिनों की अभिरक्षा ख़त्म हुई थी जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया था। पुलिस ने पहली पेशी में ही 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी। गौरतलब है कि प्रधान आरक्षक की बेटी और पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उनके शव खेत में फेंक दिए गए थे। इस मामले का मुख्य आरोपी कुलदीप साहू था जिसे घटना के दो दिन बाद बस में सफर के दौरान पकड़ा गया था वही कुलदीप के अलावा पुलिस ने चार अन्य आरोपी रिंकू सिंह, सीके सिंह, गोल्डी साहू और सूरज साहू को भी गिरफ्तार किया था। सीके चौधरी यानी चंद्रकांत चौधरी कांग्रेस के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष रह चुका है। पद पर रहते हुए हत्याकांड के वारदात में उसकी अहम भूमिका सामने आई थी।