सबसे पहले आप जान ले कौन है मनु भाकर
उल्लेखनीय है कि मनु भाकर(Manu Bhakar Visit Chhattisgarh) ने पेरिस ओलंपिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीता है। मनु ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज है।
छत्तीसगढ़ में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आज शाम 4 बजे समापन होगा। कार्यक्रम के समापन के मौके पर ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर भी शामिल होंगी। मनु एक दिन पहले रायपुर पहुंच गई हैं। इस आयोजन में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ दौरे पर मनु भाकर (Manu Bhakar Visit Chhattisgarh) आई हैं। मनु ने सीएम साय से कल सीएम हाउस में मुलाकात की। इस मौके पर मनु का स्वागत किया गया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि आपकी उपलब्धि से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है।
मनु भाकर राजधानी रायपुर में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ आई हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मौजूद रहेंगे। वन मंत्री केदार कश्यप कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।