सीआरपीएफ के दिल्ली समेत देशभर में स्थित कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक देश के सभी सीआरपीएफ के स्कूल्स को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल आया है। सोमवार रात ये मेल देश के कई स्कूलों को आया। जांच के बाद स्कूलों में कुछ नहीं मिला। मेल भेजने वाले ने सुबह 11 बजे तक सभी सीआरपीएफ स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी दी थी। मेल भेजने वाले ने पूर्व डीएमके लीडर जफर सादिक की अरेस्ट का जिक्र किया था जिसको एनसीबी और फिर ईडी ने अरेस्ट किया था।
दिल्ली पुलिस ने CRPF स्कूल विस्फोट जांच के संबंध में आसपास और सामने के बाजार के सभी CCTV DVR अपने कब्जे में ले लिए हैं। हमले के दूसरे दिन इस बम धमाके के पीछे खालिस्तानी ऐंगल भी सामने आया है। जस्टिस लीग इंडिया के टेलीग्राम चैनल पर वीडियो संदेश ने जांच की सुई उसी तरफ मोड़ दी है। इसके अलावा हमले वाली जगह पर सीसीटीवी फुटेज में सफेद कपड़ा पहने एक शख्स भी दिखा था। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर यह करतूत थी किसकी।
दिल्ली के जिन दो सीआरपीएफ स्कूलों को बम ले उड़ाने की धमकी (CRPF Schools Bomb Threat) मिली थी उनमें से एक रोहिणी और एक द्वारका में है। इस मेल का रोहिणी के प्रशांत विहार में हुए धमाके से कोई लिंक नही है। जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सोमवार रात मेल मिला। सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी सोमवार देर रात इन स्कूलों के प्रबंधन को भेजे गए एक ईमेल के जरिए दी गई। जांच में बम धमाके की जानकारी अफवाह निकली।
पहले भी मिल चुकी है इस तरह की धमकी
बता दें कि चार अक्टूबर को बेंगलुरु के तीन इंजीनियरिंग कॉलेजों को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी। इससे परिसरों में दहशत फैल गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बसवनगुड़ी में बेंगलुरु इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और सदाशिवनगर में एमएस रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को दोपहर करीब 1 बजे ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली।
पुलिस ने बताया कि इससे एक दिन पहले नौ शैक्षणिक संस्थानों को एक ईमेल मिला था जिसमें दावा किया गया था कि उनके परिसरों में बम लगाए गए हैं और तलाशी के बाद यह धमकी अफवाह निकली। ईमेल देखने के बाद मनाप्पराई स्थित कैंपियन स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। (CRPF Schools Bomb Threat)