छत्तीसगढ़ में लगभग एक हजार करोड़ का चांवल घोटाला! देखें पूरी रिपोर्ट

Date:

छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में आयकर विभाग की टीमों ने चावल मिलों, निर्यात कमीशन एजेंट्स और राइस मिलर्स के कार्यालयों और आवासीय परिसरों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में करीब 1,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के सबूत मिले हैं। आयकर विभाग की टीमों ने नकदी, जेवरात और अनियमितताओं से जुड़े कई दस्तावेजों को जब्त किया है।

छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के 25 कारोबारी और आवासीय परिसरों में हुई इस कार्रवाई के बाद आयकर टीमें शनिवार देर रात मुख्यालय लौट गईं। राजधानी रायपुर के एक कार्यालय और एक आवासीय परिसर में सत्यम बालाजी समूह के संचालकों से पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि नकदी में लेनदेन के साथ-साथ लेखा रिकॉर्ड में भी गड़बड़ी की गई थी। इसके अलावा, कच्चे लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

अब आयकर विभाग की टीमें जब्त किए गए दस्तावेजों की गहन जांच करेगी और एक विस्तृत मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करेगी। इस रिपोर्ट में चावल मिल संचालकों, कमीशन एजेंट्स और चावल दलालों से जुड़ी अनियमितताओं का विवरण शामिल होगा।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बुधवार को रायपुर, राजिम, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग, तिल्दा (छत्तीसगढ़), गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा (आंध्र प्रदेश) सहित 25 स्थानों पर यह छापेमारी अभियान चलाया गया था।

इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की करीब 100 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मामले में अब और गहन जांच की जाएगी और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े तथ्यों का खुलासा होने की उम्मीद है।

क्या है मामला?

29 जनवरी से टीम कर रही राइस मिलर्स के ठिकानों पर जांच छत्‍तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। आईटी की टीम में करीब 100 सदस्‍य शामिल हैं। टीम ने रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में छापा मारा है। इन शहरों में राइस मिलर्स के अलावा अन्‍य व्‍यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। टीम की कार्रवाई रामसागरपारा, राजीव नगर, राठौर चौक, जवाहर मार्केट में चल रही है। टीम ने यहां 29 जनवरी 2025 को छापा मारा है। तभी से कार्रवाई चल रही है।

100 से ज्‍यादा अधिकारियों की टीम कर रही जांच
आयकर विभाग की टीम ने रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में छापा मारा है। जहां राइस मिलर समेत कई अन्य ट्रेड से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है। जहां विभाग की 100 अधिकारियों कर्मचारियों की टीम अलग-अलग ग्रुप में पहुंची है। टीम सभी ठिकानों पर दस्‍तावेजों की जांच कर रही है

टैक्‍स चोरी की आशंका पर दबिश
आयकर विभाग की टीम ने जिन कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। उन व्‍यापारियों के द्वारा टैक्‍स चोरी की गई है। ऐसी आशंका आईटी के द्वारा जताई जा रही है। इसी के चलते टीम ने प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर जांच शुरू की है। हालांकि अभी तक कुछ बड़ा खुलासा नहीं हो पाया है। टीम घर के अंदर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...