छत्तीसगढ़ से हैदराबाद आने जाने वाले यात्रियों को नई सुविधा मिलने वाली है। रायपुर एयरपोर्ट से 10 जनवरी से नई दो फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इसके बाद जयपुर, सूरत और राजकोट के लिए भी हवाई सेवा मिलने वाली है।
बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट हैदराबाद से पहली फ्लाइट शाम 4.35 उड़ान भरेगी और रायपुर शाम 6.15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह रायपुर से शाम 6:35 बजे उड़ान भरने के बाद रात 8:25 बजे हैदराबाद फ्लाइट पहुंचेगी। इसी तरह दूसरी फ्लाइट हैदराबाद से शाम 6:45 बजे उड़ान भरने के बाद रात 8:30 बजे रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से रात 8.50 बजे उड़ान भरने के बाद रात 10:45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
जानकारी मिल रही है कि 10 जनवरी 2025 से रायपुर-हैदराबाद की नई फ्लाइट शुरू होने वाली है। इसके बाद जयपुर, सूरत और राजकोट के लिए भी फ्लाइट्स शुरू हो जाएगी। इनके संचालन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनका संचालन शीघ्र शुरू होगा। विमानन कंपनी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ट्रैवल्स संचालकों की मांग और यात्रियों की संख्या को बढ़ी है, इसको देखते हुए उक्त शहरों के लिए सीधी या फिर कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू करने के लिए प्रक्रिया चल रही है।
सरगुजा में हवाई सेवा के शुरू होने के तीसरे दिन ही खराब मौसम के कारण यह प्रभावित हो गई। शनिवार को रायपुर से यात्रियों को लेकर आया विमान दरिमा एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने के कारण लैंड नहीं कर सका।
इसके बाद विमान को वापस लौटना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फ्लाईबिग कंपनी अपनी निर्धारित हवाई सेवाओं का समय पर संचालन नहीं कर पा रही है।