रायपुर हादसा: निर्माणाधीन 10 मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, 9 मजदूर घायल, 2 की दर्दनाक मौत

Date:

राजधानी के वीआइपी रोड पर अविनाश बिल्डर की आपराधिक लापरवाही से निर्माणाधीन आठ मंजिला इमारत पर ढलाई की जा रही छत गिर गई। इससे दो मजदूरों की मौत हो गई है। मृतकों में बलौदाबाजार जिले के रहमत खान और बलरामपुर के रामदास पंडो शामिल हैं। वहीं, छह अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है। घटना शनिवार दोपहर सवा तीन बजे हुई जब आठवीं मंजिल पर ढलाई के दौरान करीब दो हजार वर्गफीट की छत गिर गई। इससे वहां काम कर रहे नौ मजदूर नीचे गिर गए। मलबे में कुछ और मजदूरों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मलबा हटाने के काम में लगी हुई है।

अविनाश एलिगेंस बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर एक बिल्डिंग को दूसरी बिल्डिंग से जोड़ने के लिए छत की ढलाई का काम चल रहा था। दोपहर के समय इसी छत का एक हिस्सा गिर गया। इसके साथ ही सेंट्रिंग प्लेट और लोहे का स्टैंड भी गिर गया।

ऊपर और नीचे काम कर रहे नौ मजदूर नीचे गिरकर मलबे में दब गए। घायलों में बिहार के भागलपुर जिले के दो मजदूर भी शामिल हैं। सभी मजदूरों के सिर और पैरों में चोट आई है।

हादसे के प्रत्यक्षदर्शी मिस्त्री चंदन कुमार ने नईदुनिया को बताया कि छत की ढलाई का काम चल रहा था। ढलाई के दौरान आठवें फ्लोर पर काम कर रहे मजदूर अचानक से प्लाईवुड के सेंट्रिंग प्लेट और लोहे का स्टैंड खिसकने से राड समेत पूरी ढलाई सामाग्री के साथ सीधे नीचे गिर गए।

वहीं, नीचे काम कर रहे पांच अन्य मजदूर भी इसकी चपेट में आ गए। दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायलों को साथी मजदूरों ने निकालकर अस्पताल भिजवाया।

मजदूरों ने बताया कि वे पास में ही टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे, तभी तेज आवाज सुनकर थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गई। इधर-उधर सभी लोग उधर भागने लगे। फिर पता चला कि ढलाई की जा रही छत के गिरने से मजदूर भी गिरकर मलबे में दब गए हैं।

सामान्य रुप से घायल अनिल कुमार मंडल निवासी भागलपुर(बिहार), तेजराम साहू, गंभीर रुप से घायल कुलेश्वर , विश्वजीत नेताम, कोमल निर्मलकर, मिर्जा अहमद बेग और हितेश कुमार साहू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...