न्यूज रिपोर्टर _मोहम्मद उस्मान सैफी की रिपोर्ट
धरसींवा विधानसभा अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सासन द्वारा निर्देशित तिथि पर सभी पंचायत में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ली गई ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी के पंचायत भवन वा कुरुद बस्ती में सपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें सर्व प्रथम पंचायत भवन में नव निर्वाचित महिला सरपंच रुक्मणी साहू ने पूजा पाठ आरती अर्चना कर पंचायत में प्रवेश किया तत्पश्चात सभी पंच सरपंच का अभिवादन किया गया और सभी को सर्टिफिकेट वितरण कर सपथ ग्रहण किया गया आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी एक बड़ी पंचायत है जिसमें बड़े समय बाद लगभग 20 वर्ष बाद एक शिक्षित महिला प्रत्याशी जो कि बी टेक इंजीनियरिंग की डिग्री धारी व शतरंज की चैम्पियन रह चुकी विद्वान महिला रुक्मणी साहू को जनता ने गांव के विकास के लिये सेवा करने का अवसर दिया है जिसे रुक्मणी साहू ने हर संभव अपने कार्य क्षेत्र में तत्पर सेवा देने की बात कही वही सबसे छोटे कम उम्र की पहली महिला प्रत्याशी पूरे धरसिवा क्षेत्र में अकेली प्रत्याशी है जिसकी चर्चा पूरे धरसीवां विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है वही भारी मतों से रुक्मणी साहू जी की जीत हुई है और उन्होंने ने क्षेत्र के विधायक पद्म श्री अनुज शर्मा वा सांसद बृजमोहन अग्रवाल से आशीर्वाद लेने उनके गृह आवास पहुंच कर आशीर्वाद लिए वही गांव में इस प्रत्याशी की जीत से भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला।
Date: