Raipur Breaking: 60 लाख की डकैती क्रैक! घर के भेदी ने ढाया था लंका…पढ़िए पूरी खबर!

Date:

रायपुर में 60 लाख रुपये की डकैती के मामले में पीड़ित के एक करीबी रिश्तेदार का नाम मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 59 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

IG अमरेंद्र मिश्रा ने बताया कि, डकैती की वारदात को 36 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया और आरोपी पकड़े गए। उन्होंने बताया कि डकैती का उद्देश्य पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे से जुड़ा था। पीड़ित की एक बहन और रिटायर्ड सूबेदार ने मिलकर इस शातिर योजना को तैयार किया था।

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया
डकैतों ने लूट के पांच-छह घंटे बाद ही किया पैसों का बंटवारा

डकैतों में दो लोग नागपुर और बिलासपुर से थे, और नांदगांव, दुर्ग से एक-एक आरोपी शामिल था। इसके अलावा पांच लोग और थे, जो रैकी करने और पुलिस पर निगरानी रखने का काम कर रहे थे। घटना के पांच-छह घंटे बाद ही पैसों का बंटवारा हो चुका था और पुलिस को लीड मिलते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़ित वेल्लू परिवार में आठ भाई-बहन थे और एक जमीन को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। कुछ सदस्यों में नाराजगी थी, जिससे पुलिस का शक परिवार के करीबी लोगों पर गहरा गया था। पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की और घटना के दौरान उनकी गतिविधियों पर नजर रखी।

नगरीय निकाय चुनाव के दिन दिनदहाड़े हुई थी डकैती
चुनाव के बीच रायपुर में दिनदहाड़े 60 लाख
डकैत कमांडो ड्रेस पहनकर घर में घुसे थे
यह डकैती रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में नगरीय निकाय चुनाव के दिन दिनदहाड़े हुई। डकैत कमांडो ड्रेस पहनकर घर में घुसे और बुजुर्गों को पिस्टल से धमकाकर बंधक बना लिया।
इसके बाद डराने के लिए नकली इंजेक्शन भी लगाया। इस दौरान डकैतों ने यह धमकी भी दी कि अगर किसी ने शोर मचाया तो वे घर को बम से उड़ा देंगे। सीसीटीवी में पांच डकैतों की तस्वीरें कैद हुईं, जिनमें एक महिला भी शामिल थी।

घर में पलंग के नीचे रखे थे 65 लाख रुपये
पीड़ित परिवार के सदस्य प्रेमा वेल्लू (71), रजनी वेल्लू (67) और मनोहर वेल्लू (70) थे। ये तीनों भाई-बहन थे और साथ में रहते थे। वेल्लू परिवार ने हाल ही में अपनी पुश्तैनी जमीन बेची थी और 65 लाख रुपये घर में पलंग के नीचे रखे थे, जिसे डकैतों ने लूट लिया।

इसके अलावा, डकैतों ने आलमारी से गहने भी चुराए और फिर भागने के दौरान तीनों बुजुर्गों को कमरे में बंद कर दिया। लेकिन बुजुर्गों ने घर के पीछे के रास्ते से निकलकर पड़ोसियों और पुलिस को सूचित किया, जिससे पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और डकैती का खुलासा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता के पीछे CKS के दस सालों की कड़ी मेहनत!

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता और CKS  छत्तीसगढ़ शांत और...

तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, हमारी एकता, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है: अनुज

राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारत...

रायपुर ननि: MIC की बैठक, करोड़ों के विकास काम तय…पढ़िए!

रायपुर: नगर निगम की महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक...

छत्तीसगढ़ में पांच हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान…जानिए !

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली...