प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में मध्य प्रदेश की धरती पर कदम रखेंगे। जहां खजुराहो में देश की पहली केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास करेंगे। पीएम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण भी करेंगे 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन और प्रथम किश्त का वितरण करेंगे। साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में स्टॉम्प और सिक्का भी जारी करेंगे।
भूमिपूजन से पहले केन-बेतवा नदी के पवित्र जल की कलश यात्रा निकाली गई। खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खुद कलश लेकर निकले। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल भी इसमें शामिल हुए। वीडी शर्मा ने इस दौरान नरेन्द्र मोदी आए हैं, बुंदेलखंड में खुशहाली लाए हैं के नारे लगाए।