छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना से राज्य की महिलाओं को आर्थिक मदद मिल रही है. हर महीने महिलाओं के खातों में 1 हजार रुपए की राशि भेजी जाती है. इस राशि से प्रदेश में बड़ी संख्या में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मदद मिलती है।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की कुछ ऐसी महिलाओं के खाते में भी योजना की किस्त जा रही है जिनकी मृत्यु हो चुकी है।
पिछले कुछ महीनों से मृत महिलाओं के खाते में लगातार राशि जा रही है. छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी दी कि जिन मृत महिलाओं के खाते में पैसे जा रहे हैं उन खातों को होल्ड कर दिया गया है।
विभाग के पास आ रहीं थी शिकायतें
जानकारी के मुताबिक योजना के अंतर्गत पिछले कुछ महीनों से करीब 15 हजार से ज्यादा मृत महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
इस संबंध में विभाग के पास कई शिकायतें आ रहीं थी. जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा योजना की मोनिटरिंग शुरू की गई है।
विभाग की ओर से जारी हुआ था आदेश
आपको बता दें 7 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग संचालक Women and Child Development Department ने आदेश जारी किया था. जिसमें सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि जिन मृत महिलाओं के खातों में राशि भेजी जा चुकी है, वो वापस ली जाएगी. इसके लिए अकाउंट नंबर भी जारी किया गया था. राशि लौटाने की जिम्मेदारी मृत महिलाओं के परिजन या उत्तराधिकारी की होगी.