Mahila Samman Yojana: हर महीने ₹2100 पाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें जरूरी डॉक्यूमेंट और आवेदन प्रक्रिया

Date:

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के बाद कई राज्यों की सरकारों ने महिलाओं के लिए योजनाएं शुरू की हैं। दिल्ली में भी आज सोमवार से आप सरकार महिलाओं के लिए हर महीने 2100 रुपए वाली एक खास स्कीम शुरू करने जा रही है। तो वहीं बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू कर रही है।

आइए जानते हैं महिला सम्मान योजना का लाभ किसे मिलेगा, इसके आवेदन की प्रोसेस क्या है। साथ ही जानेंगे कि इस स्कीम के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं।

महिला सम्मान योजना क्या है

गौरतलब है 2024-25 के बजट में दिल्ली सरकार ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की थी। इस योजना में 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

हालांकि इसके बाद केजरीवाल ने हाल ही में घोषणा भी की थी, कि अगर उनकी आप पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर एक बार फिर सत्ता में लौटती है, तो ये राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2,100 रुपए की जाएगी।

महिला सम्मान योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अगर आप भी महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको बता दें इस स्कीम के लिए आवेदक के पास उसका वोटर आईडी होना चाहिए। दिल्ली में सभी पात्र महिला वोटर्स को इसका लाभ मिलेगा।

आम आदमी पार्टी के संयोज अरविंद केजरीवाल के अनुसार ‘आपको किसी कतार में खड़े होने या समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। हम आपके दरवाजे तक आएंगे। दिल्ली के हर क्षेत्र में AAP ने हजारों टीमें बनाई हैं।

ये टीमें आपके घर आएंगी, घर की सभी महिलाओं का पंजीकरण करेंगी और उन्हें पंजीकरण कार्ड (केजरीवाल कवच कार्ड) देंगी।’

बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का भी होगा रजिस्ट्रेशन 

आपको बता दें इसे लेकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने यह भी घोषणा की, कि संजीवनी योजना के लिए पंजीकरण भी सोमवार से शुरू होगा और बुजुर्गों का पंजीकरण AAP के कार्यकर्ता उनके घरों पर करेंगे। इस योजना के तहत दिल्ली के 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को मुफ्त इलाज मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री का क्या कहना है  

आपको बता दें महिला सम्मान योजना को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री अतीशी ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है कि ‘मुझे विश्वास है कि ‘महिला सम्मान योजना’ का लाभ लगभग 35 से 40 लाख महिलाओं को मिलेगा।

इसी तरह, मुझे अनुमान है कि ‘संजीवनी योजना’ का लाभ लगभग 10 से 15 लाख वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा। यह एक बड़ा कदम है, और मैं सभी से इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील करती हूं।

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

आपको बता दें मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में दिल्ली की उन महिलाओं का लाभ मिलेगा जिनकी उम्र 18 से लेकर 60 साल के बीच है। साथ ही जो महिलाएं सरकारी नौकरी कर रही हैं. या फिर पेंशन ले रही हैं. जो महिलाएं अपना आईटीआर फाइल करती हैं. जिन महिलाओं का खुद का व्यापार है।

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

आपको बात दें जो महिलाएं दिल्ली की निवासी नहीं हैं यानी जिनके पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड नहीं है वे महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

स्पा की आड़ में क्या चला रहा था ये शख्स?

राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पुलिस...

CPM मीटिंग: प्रादेशिक पत्रकारों से बड़ी अपील…

छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार...

शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को ‘लोकजतन सम्मान 2025’

बीजापुर के युवा शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को 'लोकजतन...

सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र, हाईकोर्ट की चेतावनी…पढ़िए !

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र...