महाशिवरात्रि पर शिवमय हुआ सिहावा अंचल कर्णेश्वर धाम में हुए विविध आयोजन
नगरी से देवेंद्र सेन की रिपोर्ट
महाशिवरात्री पर सप्तऋषियो की तपोभूमि सिहावा क्षेत्र मे शिवभक्तों ने जगह जगह शिव मंदिर देवालय मे विशेष पूजा पाठ एवं भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण किए।
महानदी के उदगम स्थल व सप्तऋषियो की तपोभूमि स्थल सिहावा क्षेत्र मे महाशिवरात्रि पर पंचाक्षर मंत्र *ॐ नमः शिवाय* गांव गांव मे गुंजायमान हुए।

इस दिन भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने सुबह से ही स्नान कर श्रद्धा और विश्वास के साथ सुख समृद्धि के लिए मंदिरो मे जाकर पुजन अर्चन किए, वही श्रृंगीऋषि पर्वत और सिहावा देऊरपारा में स्थित ग्यारहवीं शताब्दी में सोमवंशी राजा कर्णदेव के द्वारा निर्मित कर्णेश्वर महादेव मंदिर सहित क्षेत्र के विभिन्न मन्दिर देवालयों पर जाकर श्रद्धालुओ ने पूजा पाठ कर जल अभिषेक किए जहां पर श्रद्धालुओ का ताता लगा रहा तथा जगह जगह शिव भक्तों के द्वारा खीर पुड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।

इसी प्रकार ग्राम उमरगांव में भी महाशिवरात्रि पर्व बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है जहां वे भगवान शंकर और माता पार्वती का वेष धारण कर हांथ में त्रिशूल और डमरू लेकर गांव का भ्रमण किए भगवान भोलेनाथ के बारात में शामिल होने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी वे कलश यात्रा निकाल कर भोलेनाथ की जयकारा लगाते हुए जयघोष के साथ गगनचुंबी नारे लगाए।
इस तरह पूरे सिहावा क्षेत्र शिव भक्तिमय वातावरण मे डूबा रहा।

