खरोरा: निकाय चुनावों की रणनीति का मौसम चल रहा है और नगर पंचायत खरोरा में शायद बीजेपी ने अपना प्रत्याशी तय कर लिया है!
इस बार अध्यक्ष के लिए सामान्य महिला आरक्षण आया हुआ है और ऐसे में महिला प्रत्याशियों से दावेदारी मंगाई गई थी प्रदेशवाद ने बीजेपी और कांग्रेस की दावेदारी सूची भी जारी की थी।
गुरुवार को रायपुर बीजेपी कार्यालय में भी बैठक का दौर चला जिसके बाद एक आश्चर्यजनक निर्णय की बात सामने आ रही है, कहा जा रहा है कि बीजेपी अपना अध्यक्ष प्रत्याशी लगभग तय कर चुका है!
पूर्व नपं अध्यक्ष अरविंद देवांगन कि पत्नी निशा देवांगन जो पहले भी एक बार नगर पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं को बीजेपी अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
बीजेपी के बड़े नेताओं की माने तो हाईकमान लगातार जिताऊ प्रत्याशी के लिए खोज जारी रखे हुए थी ऐसे में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अरविंद देवांगन जो पहले बीजेपी में ही थे, बीच में कांग्रेस का दामन थाम लिया था कि घर वापसी हुई है, जिनकी पत्नी निशा देवांगन को पार्टी जितने वाली प्रत्याशी के तौर पर देख रही है!
ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी उनके नाम की घोषणा कर सकती है वहीं दूसरी ओर पूर्व नपं अध्यक्ष अशोक अमलानी भी अपनी पत्नी को स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़वाने की तैयारी कर रहे हैं ऐसी जानकारी आ रही है, बता दें कि 2025 में जो रण बन रहा है वह पहले भी एक बार बन चुका है। इधर कांग्रेस से मोना बबलू भाटिया एक मात्र दावेदार हैं ऐसे में कहीं मोना भाटिया प्रत्याशी होती हैं तो यह चुनाव बड़ा दिलचस्प होने वाला है!