राज्य के सबसे बड़े फुटबॉल चैंपियनशिप का पोस्टर विमोचन खरोरा में होगा आज
आज (JSF CLUB) खरोरा द्वारा आयोजित खरोरा के सबसे बड़े फुटबॉल चैम्पियनशिप सी.एम. ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल चैम्पियनशिप सीजन 5 का भव्य पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय श्री अनुज शर्मा जी (पद्मश्री सम्मानित, विधायक धरसीवा ) सम्मिलित होंगे । JSF CLUB खरोरा द्वारा लगातार 4 वर्षों फुटबॉल प्रतियोगिता कराई जा रही है पर इस वर्ष फुटबॉल चैंपियनशिप में न केवल छत्तीसगढ़ राज्य के अपितु पुरे भारत देश के कई राज्यों के दिग्गज फुटबॉल टीम हिस्सा लेंगे।
ये आयोजन आज खरोरा के पुराने बस स्टैंड पर सायं 6 बजे से रखा गया है ।