पत्रकार हत्याकांड: फास्ट ट्रैक कोर्ट से जल्द मिलेगी आरोपियों को सजा, छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने की थी मांग

Date:

रायपुर: बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत मेंविजय शर्मा ने कहा कि हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. स्पीडी ट्रायल के जरिए दोषियों को सजा दिलाने काकाम किया जाएगा. गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस केस में जो भी संदिग्ध लोग हैं उनके खाते फ्रीज कर दिए गए हैं.

SIT करेगी मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की जांच

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है. टीम ने जांच शुरु करदी है. जांच के दौरान जो भी लोग संदिग्धों की लिस्ट में हैं उनसे पूछताछ होगी. आरोपी सुरेश चंद्राकर और जो भी संदिग्ध हैं उनके खाते फ्रीज किया जा रहा है. गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि अबतक चार खातों को चार घंटों के भीतर फ्रीज किया गया है. विजय शर्मा नेकहा कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर ने गलत तरीके से यार्ड बना रखे हैं जिनके निर्माण की जांच की जाएगी और कार्रवाई भी करेंगे.

”स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने होगा काम“

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि घटना का स्पीडी ट्रायल करवाया जाएगा. कोर्ट क्या निर्णय देती है ये एक अलग विषय है। हमारीकोशिश होगी की स्पीडी ट्रायल के जरिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि घटनाक्रम में कई कांग्रेसके नेता संलिप्त हैं. कांग्रेस के नेता ये चाहते हैं कि किसी तरह से इस केस को लेकर सरकार को बदमान किया जाए।

छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने की थी फास्ट कोर्ट ट्रायल की मांग

गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्पीड ट्रायल की बात की है और जल्द से जल्द आरोपियों को सजा मिले इस पर अपना मजबूत विचार रखा है बताते चलें की छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने अपने पांच मांगों में एक यह भी मांग थी की फास्ट्कोर्ट से आरोपियों को सजा दी जाए।
छत्तीसगढ़ी या पत्रकार महासंघ ने मृतक परिवार के परिजनों को एक करोड रुपए मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी सहित प्रदेश भर के पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की है CPM के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र रथ वर्मा ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने और प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा के लिए चर्चा करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

जयदास की कलम: क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी?

क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी? छत्तीसगढ़...

आंगनबाड़ी परिसर में DJ का सामान, दुर्घटना में मासूम की मौत, HC ने लिया संज्ञान…पढ़िए पूरी खबर!

बिलासपुर के तालापारा स्थित स्कूल परिसर में हुए आंगनबाड़ी...

पत्रकार को जान से मारने की धमकी, CPM सक्रिय, करेगी बड़ा आंदोलन!

सड़क निर्माण की सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार को मिली...

मानवता अभी मरी नहीं है…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में IAS डॉ. संजय आलंग केंद्रीय...