रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है।
छत्तीसगढ़ की एक मात्र प्रादेशिक राजनीतिक दल जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी JCP ने 24 अक्टूबर को अपना प्रत्याशी घोषित किया था और आज 25 को नामांकन दाखिल करेंगे।
पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं और सदस्यों को रायपुर के मोतीबाग चौक पर इकट्ठे एक साथ बाजेगाजे के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचने संदेश सोशल मीडिया पर जारी कर शामिल होने की अपील की है।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल उपाध्यक्ष चंद्रकांत यदु महासचिव भूषण साहू, देवेंद्र नेताम सहित केंद्रीय पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहेंगे साथ ही बड़ी संख्या में JCP और CKS के सदस्यों की मौजूदगी होगी।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने अपना प्रत्याशी रायपुर के युवा गोपी साहू को बनाया है, गोपी साहू लंबे समय से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सदस्य रहते हुए कई जिम्मेदार पद में रह कर काम कर चुके हैं और रायपुर ग्रामीण से JCP के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे धीरेंद्र साहू के बहुत करीबी माने जाते हैं, साथ ही क्षेत्र साहू बाहुल्य होने से जातिगत समीकरण भी बनते हैं ऐसे में बीजेपी कांग्रेस को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
JCP है CKS की राजनीतिक विंग
छत्तीसगढ़ में बीते दस सालों से गैर राजनीतिक रूप में सक्रिय छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना को परिचय की जरूरत नही, यह संगठन लगातार प्रदेश की भाषा, संस्कृति और खनिज संपदा के लिए लड़ने के साथ ही आम छत्तीसगढ़िया के लिए हमेशा मैदान में रहती है, बीते दस सालों में CKs के लगभग सैकड़ों सेनानी छत्तीसगढ़ियावाद की लड़ाई लड़ते जेल यात्राएं करते आ रही है।
जबर लाठी रैली से लेकर जबर थूकव, जबर हसदेव गोहर सहित सैकड़ों लड़ाई इस संगठन ने अपने बूते पर लड़े है और सरकारों को एहसाह कराया है की इस प्रदेश की अस्मिता के लिए वे मरने मारने को तैयार हैं।
हसदेव जंगल बचाने के लिए किया कार रैली, राजधानी में मानव श्रृंखला बनाकर किया हसदेव बचाने अपील
सेना ने रायपुर से हसदेव जंगल तक कार रैली करके बड़ा संदेश दिया था और लगातार हसदेव जंगल को बचाने प्रयास कर रहे हैं, इस प्रयास में प्रदेश अध्यक्ष सहित कई सेनानी सरकार की आंख का कांटा बने हुए हैं।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जैसे गैर राजनीतिक संगठन प्रदेश में व्याप्त परप्रांत वाद, मनमानी के खिलाफ और प्रादेशिक संस्कृति के पुनर्स्थापन के लिए प्रदेश के जन मन का विश्वास साबित हुआ है, इस दल ने 21 अक्टूबर 2023 को अपना राजनीतिक विंग जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को स्थापित किया था और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया राज की कल्पना को साकार करने का बीड़ा उठाया, इसी क्रम में राजधानी रायपुर में दक्षिण के उपचुनाव का हिस्सा बनना बड़ा महत्वपूर्ण कदम है।
हर बार झूठे मामलों में फंसा कर जेल भेजती है सरकारें: गिरधर साहू
CKS के प्रदेश संयोजक गिरधर साहू का कहना है की सरकार किसी की रही छत्तीसगढ़िया हमेशा उनके आंख का कांटा रहे, सत्ता में काबिज बीजेपी हो या बेदखल कांग्रेस ये नही चाहते की प्रदेश में स्थानीय लोगों की सत्ता कायम हो, उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद से जिस हद तक यह प्रदेश बाहरी लोगों का आपराधिक अड्डा बना हुआ है उसका मुंह तोड़ जवाब सिर्फ जेसीपी और सीकेएस ही दे सकती है और लगातार दे रही है जिससे कुछ हद तक राष्ट्रीय राजनीतिक दलों में छत्तीसगढ़ी के लिए दिखावा ही सही मान का भाव पनपा है।
गोपी साहू के नामांकन रैली में शामिल होंगे CKS के प्रदेश संयोजक गिरधर साहू
उपचुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है और JCP पूरे दल बल के साथ नामांकन भरने निकलेगी जिसमें छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में सेनानियों की उपस्थिति होगी, प्रदेश संयोजक गिरधर साहू ने स्पष्ट किया की हमने कभी हार जीत के बारे में नही सोंचा, हमारी स्पष्ट नीति है छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया राज और इस राह पर हमारी निष्ठा कायम रहेगी।