Jagannath Puri Special Train: तीर्थ दर्शन के लिए 300 यात्रियों को लेकर रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, मूल आधार कार्ड रखना अनिवार्य

Date:

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा करने का इंतजार कर रहे वरिष्ठजनों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जगन्नाथ पुरी जाने वाली स्पेशल ट्रेन जबलपुर से सोमवार की रात 11:30 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन आएगी और रात 11:45 बजे रवाना हो जाएगी। तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन की समय सारणी घोषित कर दी गई है। हालांकि शिर्डी दर्शन के लिए जाने वाले वरिष्ठजनों को अभी और इंतजार करना होगा। ये ट्रेन फरवरी में रवाना होगी।

ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा, जबलपुर स्टेशन में हुई डिलेवरी

इस बीच जबलपुर से मिली रेलवे से जुड़ी एक अन्य खबर में मुंबई से रीवा जा रही एक महिला को चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा हुई। महिला के पति ने रेल मदद पोर्टल के माध्यम से सहायता मांगा। मामले की जानकारी लगते ही जबलपुर रेल मंडल के चिकित्सकीय दल को सक्रिय किया गया। ट्रेन पहुंचने के पहले चिकित्सक दल जबलपुर स्टेशन पहुंच गया।

जहां, ट्रेन के आने के बाद महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि शनिवार को सुबह गाड़ी संख्या 02188 के एस-टू कोच की 58 नंबर सीट पर यात्री करुणा साकेत (20) सवार थी। वह गर्भवती थी। पति एवं देवर के साथ कल्याण से रीवा के लिए यात्रा कर रही थी।

गर्भवती को चलती ट्रेन में अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। तेज दर्द होने पर स्वजन ने रेलवे से चिकित्सा सहायता मांगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) हेमंत पेंद्रे की सहायता से तुरंत रेलवे अस्पताल में सूचना दी गई।

गाड़ी आगमन पर रेलवे डॉ. रसिका के साथ महिला यात्री को अटेंड किया गया। डाक्टर ने परिचारिका के सहयोग से प्रसव कराया। महिला यात्रा ने पुत्री को जन्म दिया। जांच में प्रसूता एवं नवजात, दोनों स्वस्थ्य मिले। दोनों को अग्रिम उपचार के लिए एल्गिन हास्पिटल में भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता के पीछे CKS के दस सालों की कड़ी मेहनत!

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता और CKS  छत्तीसगढ़ शांत और...

तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, हमारी एकता, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है: अनुज

राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारत...

रायपुर ननि: MIC की बैठक, करोड़ों के विकास काम तय…पढ़िए!

रायपुर: नगर निगम की महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक...

छत्तीसगढ़ में पांच हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान…जानिए !

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली...