उत्तर प्रदेश के मउ जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर और सांसद के बीच जमकर बसह देखने को मिली। दरअसल, मऊ जिले के जिला अस्पताल में डॉक्टरों के न आने और दलाली की शिकायत पर सपा सांसद राजीव राय हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान एक डॉकटर के साथ उनकी तू-तू, मैं-मैं हो गई। बता दें कि सांसद के साथ अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) भी मौजूद थे। सांसद ने अस्पताल में घूम-घूमकर सुविधाओं का जायजा लिया और वहां दी जा रही सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए जैसे ही वह नाक, कान, गला के डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के पास पहुंचे मामला गरमा गया। दरअसल, वहां मौजूद लोगों ने जब डॉक्टर की शिकायत सांसद राजीव राय से करना शुरू की तो डॉक्टर पूरी तरह से सांसद के ऊपर ही भड़क गए।
डॉक्टर कहने लगा कि नेतागीरी यहां मत दिखाइए। फिर क्या था, सांसद ने भी डॉक्टर को खूब सुना दिया। कहा कि तुम्हारे जैसे विद्यार्थी हैं हमारे, जिनको हम पढ़ाते हैं। हमें कोई और मत समझना। हालांकि इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी पूरी तरह तमाशबीन की भूमिका में दिखे।