तिल्दा: खरोरा नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी चयन और तैयारियों को लेकर कांग्रेस आज दोपहर 12 बजे से बैठक करने जा रही है।
कांग्रेस की यह बैठक नगर खरोरा के रामलीला चौक स्थित देवांगन भवन में आयोजित है, जहां नगर पंचायत चुनाव हेतु प्रदेश कांग्रेस से मनोनीत प्रभारी पप्पू राजेंद्र बंजारे यह बैठक लेंगे।
इस बैठक में मुख्यरूप से पूर्व सांसद छाया वर्मा, पीसीसी उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, पूर्व विधायक अनिता शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा सहित सभी पार्षद प्रत्याशी दावेदार और समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
इस बैठक में चुनाव लड़ने के इच्छुक सदस्यों को बायोडाटा सहित उपस्थित होने कहा गया है। बैठक की सूचना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा अध्यक्ष सौरभ विश्वनाथ मिश्रा ने मीडिया में प्रसारित की है।