छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आज राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है। इस पीसी में प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किया जा रहा है।
इस बार वन नेशन वन इलेक्शन की तर्ज पर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराए जा रहे हैं। यह दोनों चुनाव एक महीने के अंदर हो जाएंगे। यह चुनाव अलग-अलग चरणों में पूरे किए जाएंगे।
15 फरवरी को आएगा निकायों का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ में नगरीय एवं स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार 20 जनवरी को घोषित किए गए चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश में सभी नगरीय निकाय संस्थाओं के चुनाव 11 फरवरी को होंगे। चुनाव का नतीजा 15 फरवरी को सामने आएगा। नगरी निकायों के चुनाव के लिए नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी और प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए 28 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। प्रत्याशियों के लिए नामांकन फॉर्म वापस लेने की तारीख 31 जनवरी घोषित की गई है।
तीन चरणों में होगा पंचायत चुनाव
निर्वाचन आयुक्त ने घोषणा की है कि त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। इस दौरान 17 फरवरी 20 और 23 फरवरी को वोटिंग होगी। इसी के साथ ही 18 फरवरी 21 और 24 फ़रवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में काउंटिंग की जाएगी। इसके बाद प्रदेश में आचार संहिता 24 फरवरी को खत्म हो जाएगी।
एक चरण में होगा नगरीय निकाय चुनाव
पीसी में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी दी कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा। जबकि त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे।
निकाय ईवीएम और पंचायत चुनाव होंगे बैलेट पेपर से
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से होंगे। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है। वहीं प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से आयोजित किए जाएंगे। यह चुनाव तीन चरणों में होंगे।
छत्तीसगढ़ में इतने मतदाता हैं
छत्तीसगढ़ में पुरुष मतदाता- 22,20,224 मतदाता हैं। इसमें थर्ड जेंडर मतदाता 498 हैं। जबकि महिला मतदाता- 22,66,747
हैं। प्रदेश के निकायों में कुल वार्ड- 3206 वार्ड हैं। इसके लिए कुल मतदान केंद्र- 5982 बनाए गए हैं।